क्या शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आने वाली है?

ग्लोबल मार्किट में कुछ ख़ास तेजी नहीं देखि जा रही है उसके बावजूद भारतीय शेयर बाज़ार में अप्रत्याशित तेज़ी है। कहीं ऐसा तो नहीं की बाजार एक बड़े करेक्शन के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है।

जून 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक सिर्फ एक महीने में ही बैंक निफ़्टी सहित सारे ट्रेडिंग इंडेक्स आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। अकेले बैंक निफ़्टी में 4 जून 2024 से 5 जून 2024 के बिच सिर्फ एक महीने में 7200 पॉइंट से ज्यादा का उछाल आ चूका है। 

निफ़्टी इंडेक्स भी अपने आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। सरकार के द्वारा बजट की घोषणा अभी बाकी है। ये देखना दिलचस्प होगा की सरकार उद्योग जगत के साथ आम आदमी के लिए किसी ख़ास योजना की घोसना करती है या पूर्ण बहुमत की सरकार ना होने के दबाव में मिली जुली योजना की घोसना करती है। 

शेयर मार्किट से जुड़े एक्सपर्ट्स की मानें तोह जिन लोगो को लम्बे समय के लिए निवेश करना है उनको अभी थोड़ा वेट करना चाहिए। क्योंकि बाजार जिस तेज़ी से बढ़ता है उसके दो गुने तेज़ी से निचे गिरता है।

Bank Nifty Stock Market Crash Graphic kumarsingh 1 1
Kya Share Bazaar Mein Badi Girawat Aaane Wali hai 2024? | Graphic by Kumar Singh | kumarsingh.in

ऑप्शन इंडेक्स में ट्रेड करने वाले चाहे ऑप्शन खरीदारी करने वाले ट्रेडर्स हों या ऑप्शन को सेल करने वाले ट्रेडर्स हों ये लोग तो दोनों ही परिस्थितियों में पैसा बना लेंगे लेकिन इक्विटी स्टॉक्स में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स अगर बाजार निचे गिड़ा तो उन्हें काफी ज्यादा नुक्सान उठाना पर सकता है। 

और गिरे हुए शेयर्स के भाव में रिकवरी के लिए उन्हें लंबे समय तक वेट करना पर सकता है। इसलिए जो भी इन्वेस्टर्स लम्बे समय के लिए निवेश करने के सोच रहे हैं उनको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही कोई उचित निर्णय लेनी चाहिए।

4 जून 2024 को चुनाव का रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल्ल के नतीजों की वजह से मार्किट में जितना उछाल आया था, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के करना उतने ही तेज़ी से चुनाव नतीजे के दिन बाजार निचे भी गिरा था और कई लोगो ने अपने ट्रेडिंग करियर के सबसे बारे लॉस को फेस किया था।

इसलिए बाजार के बढ़ते रुख को देख कर जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न लें क्यूंकि पिछले 3 या 4 वर्षों में बाजार में कोई बडा करेक्शन अभी नहीं आया है। इसलिए 26 जून 2024 को बजट आ जाने दें फिर लम्बे निवेश के तरफ अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले कर निवेश करें।

अगर आप बैंक निफ़्टी के चार्ट पर गौर करें तोह 4 जून 2024 को 46077 पर स्ट्रांग सपोर्ट बनाने के बाद बैंक निफ़्टी लगातार उछाल मारते हुए 7200 अंको की बढ़ोतरी के साँथ 53308 पर आल टाइम हाई बना चूका है। तो मार्किट एक बड़े करेक्शन के लिए निचे नहीं आएगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

About kumarsingh

Check Also

Profitable Trader

Profitable Trader: सफल ट्रेडर कैसे बनें?

सफल ट्रेडर कैसे बनें, ये एक व्यापक विषय है। और इस लेख में हमने सरल भाषा में बताया है की वो कौन कौन से प्रमुख गुण है जो किसी भी नए ट्रेडर को एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने में मदद करेंगे।