जियो फाइनेंशियल सर्विसेज: JIOFIN SHARE प्राइस 2025 तक कितना बढ़ेगा। 

Jiofin share price target 2025 3
Jiofin share price target 2025 | kumarsingh.in

JIOFIN SHARE प्राइस 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंसियल कंपनी जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर JIOFIN ने स्टॉक मार्केट में पहली एंट्री 21 अगस्त 2023 को बनाई थी। उस वक्त जिओफिन के शेयर का प्राइस मार्केट में लिस्टिंग के पहले वीक के बाद 214 रुपया से थोड़ा ऊपर था। उसके बाद सितम्बर, अक्टूबर, और नवंबर तीनो महीने में JIOFIN के शेयर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और तीनो महीने साइड वेज़ ट्रेड करता रहा। 

कुछ इन्वेस्टर्स जो लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट नहीं करते या जिनके पास लम्बा वेट करने का पेशेंस नहीं है या बाई नेचर वो शार्ट टर्म में ट्रेड करके मुनाफा कमाना चाहते हैं, उन्होंने ने जिओफिन के शेयर बेच कर एग्जिट ले लिया। 4 दिसंबर 2023 को जिओफिन ने ब्रेकआउट किया और शेयर प्राइस जो की नवंबर 2023 में गिर कर 225 रुपया चला गया था , ब्रेकआउट के बाद जिओफिन 244 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा था। 

जिओफिन शेयर प्राइस ब्रेकआउट

ब्रेकआउट के बाद भी इन्वेस्टर्स ने कुछ खास रूचि नहीं दिखाई बाइंग में और पुरे दिसंबर 2023 जिओफिन का शेयर साइड वेज़ ही रहा। फिर 29 जनवरी 2024 को जिओफिन के शेयर ने फिर एक बार ब्रेकआउट दिया और जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर प्राइस बढ़ कर अप्रैल 2024 के अंत तक 381 रूपए के पार पहुँच गया।  

29 अप्रैल 2024 से लोगो ने प्रॉफिट बुकिंग करना शुरू किया और कुछ छोटी बड़ी नेगेटिव पोलिटिकल न्यूज़ के वजह से लोगों में हताशा बढ़ी और लोग जिओफिन के शेयर्स बेच कर बाहर निकलने लगे, परिणामस्वरूप जिओफिन का शेयर लुढ़क कर 3 जून 2024 को 308 तक चला गया। 

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) से कोर इनवेस्टमेंट कंपनी (CIC) में तब्दील होना। 

हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी को नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) से कोर इनवेस्टमेंट कंपनी (CIC) में तब्दील करने के लिए मंजूरी दी है।  जिसकी वजह से जिओफिन के शेयर में थोड़ी तेज़ी आई और JIOFIN शेयर प्राइस 367 तक पहुंचा लेकिन ये तेजी ज्यादा दिन नहीं टिकी और जिओफिन का शेयर अपट्रेंड में जाने के बाद निचे गिर रहा है। 

JIOFIN SHARE प्राइस टारगेट 2025 

वीकली चार्ट के अनुसार जिओफिन का शेयर 9 EMA निचे और 20 EMA के करीब ट्रेड 350 रूपए से थोड़ा ऊपर ट्रेड कर रहा है। टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में जिओफिन के शेयर में कुछ गिरावट देखी जा सकती है और JIOFIN का शेयर प्राइस 308 रुपये से 273 रुपये के बीच ट्रेड कर सकता है। 273 रुपये पर जिओफिन के लिए एक स्ट्रांग सपोर्ट है और अगर जिओफिन इस प्राइस रेंज को सस्टेन कर के ऊपर की ओर जाता है तो वर्ष 2025 के अंत तक अगर परिस्थिति और कारोबार अनुकूल रहा तो JIOFIN SHARE का प्राइस 517 रुपये के ऊपर जा सकता है।  

निष्कर्ष

जिओफिन की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुकेश अंबानी की एक सबसे बेहतरीन प्रॉफिटेबल कंपनी हैं। और जिस प्रकार मुकेश अम्बानी अपने बिज़नेस मॉडल में लगातार फ्यूचर को देखते हुए इनोवेशन कर रहे हैं और कारोबार को एक नए आयाम पर पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, जिओफिन इन्वेस्टर्स के लिए लॉन्ग टर्म में मुनाफे का सौदा हो सकता है। 

About kumarsingh

Check Also

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में ₹252 पर मजबूत सपोर्ट है, अगले सप्ताह शेयर की कीमतों में उछाल संभव

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर: बैंक ऑफ बड़ौदा 23 अगस्त को एक महत्वपूर्ण स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने ₹252.15 के खुले भाव के साथ दिन के उच्चतम मूल्य ₹252.50 को छूते हुए ₹251.80 के न्यूनतम मूल्य स्तर पर बंद हुआ।