GIFT निफ़्टी चार्ट देख कर ट्रेड लेना जोखिम भरा हो सकता है। 

GIFT Nifty
GIFT NIFTY SINGAPORE | kumarsingh.in

GIFT निफ़्टी चार्ट: भारत में लाखों ट्रेडर्स हैं जो रात रात भर जाग कर गिफ्ट निफ़्टी के चार्ट को देखते रहते हैं। कुछ ऐसे ट्रेडर्स हैं जो सुबह सुबह उठकर GIFT निफ़्टी के बारे में सर्च सुरु कर देते हैं। की GIFT निफ़्टी आज कितने पर खुला और कितने पर बंद हुआ। 

लेकिन GIFT निफ़्टी के ऊपर बंद होने या खुलने से या निचे बंद होने या खुलने से क्या भारतीय स्टॉक मार्केट में समान ट्रेडिंग एक्टिविटी देखने को मिलता है? इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। GIFT निफ़्टी के चार्ट को देख कर ट्रेड लेना मूर्खतापूर्ण हो सकता है।  क्यूंकि GIFT निफ़्टी में कारोबार अंतर्राष्ट्रीय अस्तर पर सिंगापुर में होता है। और GIFT निफ़्टी का कारोबार 16 घंटे तक चलता है ताकि ज्यादा से ज्यादा अंतरास्ट्रीय इन्वेस्टर्स ट्रेड कर सके।  

GIFT निफ़्टी में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स की ट्रेड मानसिकता भारत में डोमेस्टिक ट्रेडर्स के मानसिकता से बिलकुल अलग होती है। भारतीय शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट और ट्रेड डोमेस्टिक बड़े संस्थानों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर्स एंड ट्रेडर्स तथा डोमेस्टिक रिटेल इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स भी कभी बड़ी संख्या में होते हैं। जिसकी वजह से ट्रेड वॉल्यूम और लिक्विडिटी बिलकुल होती है भारत के शेयर बाजार इंडेक्स की। 

अधिकतर बार ऐसा देखा जाता है की GIFT निफ़्टी ऊपर बंद होती है और भारतीय शेयर बाजार इंडेक्स निचे जा रहे होते हैं। और जब GIFT निफ़्टी निचे बंद होती है तो भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स ऊपर ट्रेड करते हैं।  

हमारे अपने ट्रेडिंग अनुभव के आधार पर हमने सायद ही कभी ऐसा देखा हो की भारतीय शेयर बाजार GIFT निफ़्टी के ट्रेडिंग ओपनिंग और क्लोजिंग पॉइंट्स के आधार पर ट्रेड ट्रेड करते हो। हर देश के शेयर बाज़ार की स्थिति वहां के इन्वेस्टर्स ओर डोमेस्टिक ट्रेडर्स के ट्रेडिंग प्रैक्टिस पर निर्भर करती है।  

इसलिए ट्रेड लेने से पहले अपने टेक्निकल एनालिसिस, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल न्यूज़ के सांथ भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स के चार्ट को तथा लाइव चार्ट पर बन रहे पैटर्न्स को देख, पहचान और समझने के बाद ही ट्रेड लेना चाहिए। 

ट्रेडिंग में एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए की कोई भी न्यूज़ झूठा हो सकता है, लेकिन लाइव मार्किट में चार्ट पर बन रहे पैटर्न्स और चार्ट कभी झूठे नहीं होते। न्यूज कही की भी हो, कैसी भी हो तथा इन्वेस्टमेंट कही से भी आ रहा हो लाइव ट्रेडिंग चार्ट का बनावट हमेशा सही होता है। क्यूंकि साड़ी ख़बरों का असर और आने और जाने वाले इन्वेस्टमेंट का असर लाइव चार्ट पर ही दीखता है।  

इसलिए चार्ट को समझिए और जानिए। ट्रेडिंग करते वक्त लाइव चार्ट सब कुछ साफ़ साफ़ बयान कर रहे होते हैं। किसी के निजी विचार, साइकोलॉजी और ट्रेड करने के तरीके से चार्ट्स का कोई लेना देना नहीं होता। ट्रेडिंग चार्ट्स डायनामिक और एक दम सही बन रहे होते है। 

About kumarsingh