Profitable Trader: सफल ट्रेडर कैसे बनें?

सफल ट्रेडर कैसे बनें? (How to Become a Profitable Trader) – अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की एक सफल ट्रेडर कैसे बनें, तो बहुत संभव है की आपने ट्रेडिंग शुरू कर दी है, ट्रेडिंग में आप लॉस कर रहे हैं, ट्रेडिंग सिख रहे हैं, और एक सफल ट्रेडर बनने का प्रयास कर रहे है।

Profitable Trader
सफल ट्रेडर कैसे बनें

अगर ये सभी बातें सही हैं तो मुबारक हो आपने एक सफल ट्रेडर बनने की राह में पहला पड़ाव पार कर लिया है। आइये अब विस्तार से इस पर चर्चा करते है की आप एक सफल ट्रेडर कैसे बन सकते हैं। 

ट्रेडिंग एक बहुत ही बढ़िया लेकिन बड़े जोखिम वाला पेशा है। बढ़िया और जोखिम भरा होने के सांथ ही ट्रेडिंग ऊँची उम्मीद (High Hope) और हर किसी को अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर लेने वाला व्यवसाय भी है।

इसे मैंने व्यवसाय क्यों कहा आपको आगे इस लेख में पता चलेगा और ये सबको आसानी से अपनी तरफ आकर्षित इसलिए कर लेता है क्यूंकि इसमें पैसा शामिल है और वो भी तुरंत दिख जाने वाला पैसा। ट्रेड लेने के साथ ही आपके डीमैट अकाउंट में तुरंत प्रॉफिट और लॉस दिखने लगता है।

यह भी पढ़ें: Best Strategy for Trading Success: प्रॉफिटेबल ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी – स्टॉक मार्केट और ऑप्शन ट्रेडिंग में कैसे बनें सफल ट्रेडर

सफल ट्रेडर बनने के कुछ गुण होते हैं जो इस प्रकार है।

Profitable Trader Rules: ट्रेडिंग को प्रतिष्ठित व्यवसाय के रूप में लेना

सबसे पहले आपको ये समझना होगा की ट्रेडिंग को जुआ नहीं है। ये एक बहुप्रतिष्ठित व्यवसाय है जिसके सांथ पूरी दुनिया का हर छोटा बड़ा व्यवसाय जुड़ा हुआ है। इसमें सरकारी संस्थानों से लेकर छोटी बड़ी बहुत सारे वित्तीय संस्थानों का पैसा लगा हुआ है। जो शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के उन्नति में अपना सहयोग देते है। 

इसलिए ट्रेडिंग को जुआ समझना और तुरंत अमीर बनने का रास्ता समझना बहुत ही गलत है। अक्सर लोग गलत फ़हमियों का शिकार हो जाते है और किसी गलत व्यक्ति के टिप्स और सलाह में पड़कर अपना नुक्सान कर लेते हैं।

आप खुद सोचिये अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए पढ़ाई करता है तो उसे उस फील्ड में डिग्री हासिल करने के लिए कम से कम 3 से 5 साल लगता है।

फिर उसके बाद उसकी ऑफिसियल ट्रेनिंग होती है, और एक छोटे अमाउंट की सैलरी से वो काम शुरू करता है और कुछ साल अनुभव होने के बाद उसका प्रमोशन होता है और उसकी सैलरी धीरे धीरे बढ़नी शुरू होती है। तो क्या आपको नहीं लगता की ट्रेडिंग जिसे पैसे का समंदर कहा जाता है उसमें पैसा कमाने और सफल होने के लिए आपको एक अच्छी शिक्षा, अच्छी ट्रेनिंग, अच्छे गुरु और कुछ साल का अनुभव जरूरी है।

किसी भी सोशल मीडिया टिप्स से बचें

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको किसी भी सोशल मीडिया टिप्स से बचना चाहिए जो आपको तुरंत लाभ कमवा देने की गारंटी देते हो, या प्रीमियम ग्रुप ज्वाइन करने को बोलते हो, तथा ट्रेडिंग कोर्स के नाम पर आपको धोखा दे कर अनाब शनाब टिप्स देते हो।

 आजकल जबसे यूट्यूब, व्हाट्सएप, और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स और वेबसाइट चलन में आये है बहुत से लोग नए ट्रेडिंग सीखने वाले लोगों को कई तरह से लुभावने चीजों और ग्लैमर को दिखा कर उनसे कोई ग्रुप या प्रीमियम चैनल ज्वाइन करने को बोलते है और ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर आपसे पैसा ऐंठते है।

ये बात बिल्कुल सच है की ट्रेडिंग सिखाना कोई गलत बात नहीं है और सेबी भी ये कहता है, हर ट्रेडर के पास ट्रेडिंग से रिलेटेड अच्छा एजुकेशन होना चाहिए और लोगों को प्रतिष्ठित और प्रमाणित लोगो से ही ट्रेडिंग सीखनी चाहिए, जिनके पास ट्रेडिंग का अच्छा ज्ञान हो। लेकिन आजकल कई ऐसे लोग है जो टेलीग्राम और व्हाट्सप्प चैनल और ग्रुप ज्वाइन करवा कर नए ट्रेडिंग सीखने वालों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों से बचिए।

ट्रेडिंग का ट्रेनिंग और शिक्षा लेना

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए ये बहुत जरूरी है की आप पहले ट्रेडिंग के बेसिक्स नियम को सीखे, इसके बारे में पढ़े, समझे, पेपर ट्रेडिंग (Paper Trading) या डमी ट्रेडिंग (Dummy Trading) भी कहते है इसके द्वारा निरंतर प्रैक्टिस करें, और जब आपका कॉन्फिडेंस लेवल स्ट्रांग हो जाये और आपको लगे की आप ट्रेडिंग करने के लिए तैयार है तो छोटी रकम के सांथ सिर्फ एक लोट (One Lot) के सांथ सही मनी मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए ट्रेडिंग शुरू करें। 

अगर आप किसी भारी भरकम ट्रेडिंग फीस को पाय करने में सक्षम नहीं है तो भी आप फ्री में यूट्यूब पर अच्छे ट्रेडिंग चैनल्स को देख कर ट्रेडिंग सिख सकते हैं। आजकल लगभग सारे ट्रेडर यूट्यूब पर ट्रेडिंग के गुण सिखने के लिए अच्छे प्रॉफिटेबल ट्रेडर्स और अच्छे ट्रेडिंग सिखाने वालों का वीडियो देख कर अपने ट्रेडिंग स्किल्स को और मजबूत करने का प्रयाश करते है। आपको भी टेक्नोलॉजी का फायदा उठाते हुए ट्रेडिंग से रिलेटेड फ्री एजुकेशन मैटेरियल्स जो यूट्यूब पर उपलब्ध है देख कर ट्रेडिंग सीखना चाहिए।

ट्रेडिंग साइकोलॉजी और डिसिप्लिन

सफल ट्रेडर अक्सर एक बात कहते है की सफल ट्रेडर बनने के लिए ट्रेडिंग एजुकेशन के साथ सही ट्रेडिंग साइकोलॉजी और ट्रेडिंग डिसिप्लिन बहुत जरूरी है। इसका मतलब ये हुआ की ट्रेडिंग करते वक्त आपको अपने मन पर नियंत्रण रखना चाहिए किसी भी स्थिति में आवेश में आ कर ट्रेड नहीं लेना चाहिए या ट्रेड कट नहीं करना चाहिए।

आप जो भी और जैसे भी ट्रेड लेते हैं उसमें एक डिसिप्लिन होना चाहिए। आपको अपने इस डिसिप्लिन का पालन करना चाहिए। क्यूंकि ट्रेडिंग में ये कुछ भी निश्चित नहीं होता की आप कितना पैसा कमाएंगे या कितना पैसा खो देंगे, ये सब आपके ट्रेडिंग स्टाइल, ट्रेडिंग साइकोलॉजी, और ट्रेडिंग डिसिप्लिन पर निर्भर करता है। 

ट्रेडिंग करते वक्त इस बात का पता नहीं होता कि आप कितना प्रॉफिट कमाएंगे लेकिन आप ये जरूर सुनिश्चित कर सकते हैं की किसी भी ट्रेड में आप कितना लॉस बर्दाश्त कर सकते है किस रकम से ज्यादा का जोखिम आप नहीं ले सकते। इसलिए आपको मनी मैनेजमेंट के इस रूल का पालन जरूर करना चाहिए। 

निरंतर अभ्यास

ट्रेडिंग में सफल होने के लिए कोई व्यक्ति कितनी भी पढ़ाई क्यों ना कर ले लेकिन जब तक वो लाइव मार्किट में ट्रेडिंग करके प्रैक्टिस नहीं करेगा तब तक वो एक सफल ट्रेडर नहीं बन सकता क्यूंकि निरंतर अभ्यास से आपके ट्रेडिंग में, ट्रेडिंग साइकोलॉजी, और ट्रेडिंग करने के तरीकों में लगातार सुधार होता है। और यही अभ्यास एक दिन आपको एक सफल ट्रेडर बनता है। 

करंट अफेयर और बिज़नेस न्यूज़ से अपडेट रहना

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए ये बहुत जरुरी है की आप रोज घटित होने वाले समाचार, देश विदेश की खबरे और बिज़नेस न्यूज़ से अपडेट रहे। क्यूंकि इन न्यूज़ का शेयर बाजार में बहुत असर होता है।

उदाहरण के लिए वर्ष 2024 के जून महीने में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले जब एग्जिट पोल के नतीजों में मीडिया में बीजेपी के भारी बहुमत में आने की खबर आई, तो उसके बाद जब शेयर बाजार खुला तो भारतीय शेयर बाजार के सारे इंडेक्स जैसे बैंक निफ़्टी, निफ़्टी, मिडकैप निफ़्टी, सेंसेक्स आदि ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक बहुत ही बड़ी बुल्लिश रैली देते हुए अपने आल टाइम हाई के प्राइस लेवल को टच किया था।

जिसमे बहुत लोगो ने रिकॉर्ड तोड़ पैसा बनाया था। लेकिन जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आये और बीजेपी को वैसा बहुमत नहीं मिला जैसा की एग्जिट पोल में दिखाया गया था तो जितनी तेज़ी से शेयर बाजार ऊपर गया था उतनी ही तेज़ी से उस दिन बाजार निचे भी गिरा था। देश विदेश के न्यूज़ और बिज़नेस न्यूज़ की बात करे तो जब भी अमेरिका में फेड रेट कट (FED Rate Cut) होने की खबर आती है तो भारतीय शेयर बाजार भी तेज़ी से ऊपर जाता है। मूल बात ये है की एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको इन न्यूज़ के बारे में भी अपडेट रहना चाहिए। 

ट्रेडिंग चार्ट पर बनने वाले कैंडल, कैंडल पैटर्न्स का ज्ञान होना  

Safal Trader Kaise bane
Safal Trader Kaise bane

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको शेयर बाजार में लाइव चार्ट पर बनने वाले कैंडल और कैंडल पैटर्न्स के बाड़े में सही ज्ञान होना चाहिए की कौन सा कैंडल बनने पर क्या होता है, और कौन सा कैंडल पैटर्न चार्ट पर कब और क्यों बनता है। एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको ट्रेडिंग करने से पहले कैंडल, कैंडल पैटर्न और चार्ट पैटर्न्स का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी होता है, इसके बिना आपको कुछ भी पता नहीं चलेगा की लाइव चार्ट पर क्या हो रहा है।

इसलिए स्टॉक मार्केट में बनने वाले कैंडल, कैंडल पैटर्न और चार्ट पैटर्न्स के बाड़े में पढ़े, वीडियो देखे और सीखे। इससे आपको ये सही सही पता चल पायेगा की आपको कब ट्रेड में एंट्री करना चाहिए, और कब ट्रेड से एग्जिट होना चाहिए। ये आपको सही लाभ और जोखिम को मैनेज करने में बहुत मदद करेगा। 

बेसिक ट्रेडिंग इंडीकेटर्स का ज्ञान

ट्रेडिंग आज तकनीक बढ़ने के सांथ बहुत ही एडवांस हो गया है, इसलिए आपको ट्रेडिंग करने से पहले कुछ बेसिक इंडीकेटर्स का ज्ञान होना बहुत जरुरी है जो आपका समय बचाने के सांथ बाजार के ट्रेंड को पहचानने और बाजार में एंट्री और एग्जिट पॉइंट को पहचानने में भी बहुत मदद करते हैं। जैसे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA), सपोर्ट रेजिस्टेंस चैनल लेवल, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) आदि।

सपोर्ट रेजिस्टेंस लेवल का ज्ञान  

शेयर बाजार में सपोर्ट रेजिस्टेंस लेवल सही ट्रेड लेने और ट्रेड से निकलने के लिए कही अहम् संकेत देता है। हर ट्रेडर को सपोर्ट रेजिस्टेंस लेवल का पहचान होना चाहिए कि कहां पर सपोर्ट बन रहा है और कहा पर रेजिस्टेंस लेवल बन रहा है। आज कल हर ट्रेडिंग चार्ट एप्लीकेशन जैसे TradingView आदि इन पर कई फ्री इंडिकेटर उपलब्ध हैं जो ट्रेडर के लिए ऑटोमेटिक सही और सटीक सपोर्ट रेजिस्टेंस चार्ट पर लाइव ड्रा कर देते है। आपको इसका फायदा उठाना चाहिए। 

ट्रेंडलाइन का पहचान

सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको बाजार के ट्रेंड को पहचानना आना चाहिए। ताकि आप बाजार के सही दिशा का अनुमान लगा सकें की बाजार अपट्रेंड में है या डाउनट्रेंड में।

ऑप्शन एक्सपायरी

बहुत सारे ऐसे नए ट्रेडर है जब वो ट्रेडिंग की शुरुआत करते हैं तो उन्हें ये पता ही नहीं होता की ऑप्शन एक्सपायरी क्या होता है। और कौन से इंडेक्स की एक्सपायरी किस दिन होती है और बाजार एक्सपायरी के दिन कैसे रिएक्ट करता है। एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको ऑप्शन एक्सपायरी के बाड़े में सही ज्ञान होना चाहिए और ये भी जानना चाहिए की एक्सपायरी के दिन कैसे ट्रेड करना चाहिए ताकि बाजार में जोखिम ना हो क्यूंकि एक्सपायरी के दिन OTM वाले स्ट्राइक प्राइस जीरो हो जाते है और उनका कोई मूल्य नहीं बचता। 

स्ट्राइक प्राइस का ज्ञान

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको स्टॉक मार्केट में ATM, ITM, Deep ITM, और OTM जैसे स्ट्राइक प्राइस टेक्निकल टर्म्स के बाड़े में सही ज्ञान होना बहुत जरुरी है। क्यूंकि ये सारे टेक्निकल टर्म्स बाजार में भाव को कई तरह से प्रभावित करते है। बाजार के ऊपर चढ़ने या निचे गिरते वक्त इन स्ट्राइक प्राइस के भाव को तेज़ी से बढ़ते और घटते देखा जाता है जिनका सीधा असर आपके ट्रेडिंग कैपिटल पर पड़ता है। 

स्मार्ट मनी कांसेप्ट (Smart Money Concept या SMC) और प्राइस एक्शन का ज्ञान

एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए हर ट्रेडर के लिए जरुरी है की वो ट्रेडिंग के सारे बेसिक गुण सीखने के साथ स्मार्ट मनी कॉन्सेप्ट्स और स्टॉक मार्केट में प्राइस एक्शन को की जानकारी ठीक से रखे। आज पूरे विश्व में जितने भी सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर है लगभग सारे स्मार्ट मनी कांसेप्ट (SMC) का ज्ञान रखते है, बाजार में प्राइस एक्शन (Price Action) को ठीक से पहचानते है।

क्योंकि इन्ही पर बाजार में सारी गतिविधियां होती है। स्मार्ट मनी कांसेप्ट (SMC) और प्राइस एक्शन अपने आप में एक बड़ा कांसेप्ट और अध्यन का विषय है इसलिए इसपर विस्तार से चर्चा एक विशेष लेख में करेंगे, लेकिन यहाँ इसके बाड़े में आपको आसान भाषा में बहुत छोटे शब्दों में इसकी जानकारी देने का प्रयास करते है ताकि आपको ये अनुमान लग सके की स्मार्ट मनी कांसेप्ट और प्राइस एक्शन सीखना आपके लिए क्यों जरुरी है। 

स्मार्ट मनी से मतलब बाजार में पैसा लगाने वाले बड़े इन्वेस्टर्स से है जो बाजार के किसी भी ट्रेंड को बदल देने और बाजार को ऊपर चढाने और निचे गिराने का ताकत रखते हैं। ताकत से हमारा मतलब यहाँ बड़े इन्वेस्टर्स के द्वारा बाजार में लगाए जाने वाले मोटी रकम से है। जैसे की FII और DII आदि।

इनके अलावा भी ऐसे बहुत से बड़े इन्वेस्टर्स है जो शेयर बाजार में बड़ा पैसा लगाते है तथा को बाजार को नियंत्रित करने का दम रखते हैं। स्मार्ट मनी कांसेप्ट में आपको ये सीखना होता है की कब एक बड़ा इन्वेस्टर शेयर बाजार में पैसा लगा कर बाजार को ऊपर ले जाने के लिए एंट्री लेता है और कब ये बड़ा इन्वेस्टर बाजार में सेल्लिंग करके बाजार से एग्जिट लेता है।

इसकी पहचान लाइव चार्ट पर बन रहे कैंडल और कैंडल पैटर्न्स से होती है जिसे प्राइस एक्शन कहते हैं। प्राइस एक्शन का मतलब बाजार में बन रहे कैंडल का बाजार में लगाए गए या बाजार से निकाले गए पैसों से संबंधित रिएक्शन। शेयर बाजार में जो भी छोटा या बड़ा कैंडल बनता है वो बाजार में लगाए गए या बाजार से निकाले गए पैसों का रिएक्शन होता है। जैसे की बड़ा हरे रंग का बुलिश कैंडल, हैमर कैंडल, डोजी कैंडल, बड़े लाल रंग का कैंडल, बारिश हरामी कैंडल, रिवर्स हैमर कैंडल, कप एंड हैंडल चार्ट पैटर्न, हेड एंड शोल्डर पैटर्न, फ्लैग पैटर्न इत्यादि। 

फेयर गैप वैल्यू (Fair Gap Value या FVG) तथा सप्लाई एंड डिमांड जोन (Supply and Demand Zone) की जानकारी

फेयर वैल्यू गैप (FVG) तथा सप्लाई एंड डिमांड जोन (Supply and Demand Zone) की जानकारी स्मार्ट मनी कॉन्सेप्ट्स (SMC) का हिस्सा है। इसके द्वारा ये पता चलता है की स्टॉक मार्केट में कब एक बड़े इन्वेस्टर ने एंट्री या एग्जिट ली है जिससे बाजार में बन रहे लाइव चार्ट के कैंडल में गैप बन गया है, ये कैंडल गैप बाजार में मूल्यों में बढ़ रहे या घट रहे मूल्यों के अंतर को दर्शाता है।

इससे पता चलता है की शेयर बाजार में कौन से लेवल पर लिक्विडिटी है और कौन से लेवल पर लिक्विडिटी स्वाइप और लिक्विडिटी ग्रैब हो रही है, तथा यहाँ से बाजार किस ट्रेंड की तरफ आगे बढ़ सकता है या कब रिवर्सल आ सकता है। ट्रेडिंग में सफल होने के लिए और एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर (Profitable Trader) बनने के लिए हर ट्रेडर को फेयर वैल्यू गैप (FVG) का ज्ञान होना चाहिए।

फेयर वैल्यू गैप पर हम एक विस्तार से लेख लिखेंगे जिससे आपको फेयर वैल्यू आप क्या होता है और ये शेयर बाजार में स्मार्ट मनी कांसेप्ट के ऊपर किस प्रकार काम करता है। फेयर वैल्यू गैप बाजार में सप्लाई और डिमांड जोन को बनाता है और ये दोनों फेयर वैल्यू गैप और सप्लाई एंड डिमांड जोन की जानकारी होना आपको ट्रेडिंग में प्राइस एक्शन (Price Action) को समझने में बहुत मदद करता है। जिससे शेयर बाजार में आपके ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने और कम जोखिम उठाने की छमता में सकारात्मक बदलाव आता है। जिससे आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं। 

विक्स (VIX), एम्प्लॉइड वोलैटिलिटी और डेल्टा (Implied Volatility and Delta)

शेयर बाजार में VIX, एम्प्लॉइड वोलैटिलिटी (IV) और डेल्टा सटीक टेक्निकल एनालिसिस करने में बहुत मदद करते हैं। आपको बाड़े में जरूर पढ़ना चाहिए की विक्स क्या होता है, ये बाजार को कैसे प्रभावित करता है, तथा IV और डेल्टा बाजार भाव को कैसे प्रभावित करते है।

उदाहरण के लिए किसी भी नए ट्रेडर को ये जाने में बहुत मुश्किल होती है की अगर शेयर बाजार में कोई इंडेक्स अगर कुछ पॉइंट ऊपर या नीचे जाता है तो उसके लिए गे स्ट्राइक प्राइस में कितना बदलाव आएगा। जैसे की अगर बैंक निफ़्टी 100 पॉइंट ऊपर या निचे जाता है तो बैंक निफ़्टी के एक स्ट्राइक प्राइस पर लिए गए शेयर के भाव में कितना पॉइंट यानि कितने पैसे का लाभ या हानि हो सकता है। इसका सटी अनुमान आप उस स्टॉक इंडेक्स के उस दिन के डेल्टा से पता कर सकते है। 

पीसीआर (PCR) रेश्यो की जानकारी

एक सफल ट्रेडर जब भी ट्रेड लेता है तो वो उसके पहले शेयर बाजार के कई टेक्निकल पहलुओं का एनालिसिस करता है, जिसमे से एक है पीसीआर रेश्यो (PCR Ratio)। पीसीआर रेश्यो शेयर बाजार में पुट (Put) और कॉल (Call) रेश्यो को कहते है। अगर पीसीआर 1 के ऊपर होता है तो निवेशक ऐसा मानते है की बाजार में तेज़ी बानी रहेगी यानी बाजार बुलिश रहेगा और अगर पीसीआर 1 के निचे है तो निवेशक ऐसा मानते है की बाजार में मंदी बानी रहेगी यानी बाजार बेयरिश रहेगा। एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए आपको पीसीआर (PCR Ratio) का ज्ञान जरूर होना चाहिए। 

मनी मैनेजमेंट

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको मनी मैनेजमेंट जरूर आना चाहिए। मनी मैनेजमेंट से मतलब ये है की आपको ये पता होना चाहिए की आप बाजार में कितना लॉस बर्दाश्त कर सकते है, और किसी भी ट्रेड में आपका लॉस लेने की छमता क्या होनी चाहिए और आपके प्रॉफिट का अनुपात कितना होना चाहिए।

कब, क्यों, और कितना आपका स्टॉप लॉस होना चाहिए और स्टॉप लॉस क्यों जरूरी है। शेयर बाजार में आपको ये पता नहीं होता की एक ट्रेडिंग इवेंट में आप कितना प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन आप कितना लॉस ले सकते हैं इस पर आप कंट्रोल कर सकते हैं। प्रॉफिट पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता लेकिन लॉस पर आपका अपना कंट्रोल होता है और जरूर कंट्रोल होना चाहिए।

स्टॉप लॉस (Stop Loss)

एक सफल ट्रेडर बिना स्टॉप लॉस के कभी ट्रेड नहीं करता। अगर आपको सफल ट्रेडर बनना है तो आपको ट्रेड लेते समय स्टॉप लॉस जरूर लगाना चाहिए ये और स्टॉप लॉस आपके सिस्टम पर लगा होना चाहिए ना की ये स्टॉप लॉस आप अपने मन में लगाए क्यूंकि अगर स्टॉप लॉस सिस्टम पर लगा रहेगा तो ये आपको बाजार में किसी भी हाई वोलैटिलिटी के दौरान या गलत ट्रेड ले लिए जाने के दौरान आपको बड़ा लोस्स होने से बचाता है। अगर आप स्टॉप लोस्स मन में लगाएंगे तो कभी भी आपको एक बहुत बड़ा लॉस होने का खतरा रहता है। 

ओवर ट्रेडिंग (Overtrading) और रिवेंज ट्रेडिंग (Revenge Trading)

अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो हर हाल में आपको ओवर ट्रेडिंग और रिवेंज ट्रेडिंग से बचना चाहिए। क्यूंकि ओवर ट्रेडिंग और रिवेंज ट्रेडिंग आपके पुरे कैपिटल को कब ख़तम कर देगा आपको पता ही नहीं चलेगा। और बाद में पछताने से कुछ हासिल नहीं होता।

इसलिए आपको ये अपनी आदत में दाल लेनी चाहिए की किसी भी हालत में आपको अपने मन पर कंट्रोल रखना है और ओवर ट्रेडिंग और रिवेंज ट्रेडिंग नहीं करनी है। स्टॉक मार्केट सप्ताह में 5 दिन खुलता है, और अगर किसी एक दिन अगर आपको लॉस हो गया तो इसका मतलब ये कतई नहीं होना चाहिए की आपको अपना लॉस उसी दिन रिकवर करना है। ऐसी स्थिति में ओवर ट्रेडिंग ना करें और दूसरे दिन फ्रेश मन से नया ट्रेड ले। 

ओपिनियन

सफल ट्रेडर कैसे बनें अपने आप में एक बड़ा विषय है और इसके कई गुण है जिनका विकास हर ट्रेडर को समय के सांथ होता चला जाता है। इसलिए ऊपर बताए गए कुछ प्रमुख गुण एक सफल ट्रेडर बनने की राह में बस एक शुरुआत भर है।

जैसे जैसे आप ट्रेडिंग में सही निर्णय लेना सीखते चले जाएंगे, अपनी साइकोलॉजी को सकारात्मक रूप से ठीक करते चले जाएंगे तो समय के साथ आपका खुद का एक ट्रेडिंग स्टाइल विकसित हो जायेगा और आप एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन जायेंगे। हर सफल ट्रेडर का अपना एक यूनिक ट्रेडिंग स्टाइल होता है जो समय के साथ विकसित होता है और आपको भी होगा। लेकिन ऊपर बताए गए सफल ट्रेडर के गुण आपको सफल ट्रेडर बनने की दिशा में सही रास्ता दिखाने का काम करेंगे।

About kumarsingh

Check Also

Stock Market Holidays 2024

2024 में भारतीय स्टॉक मार्केट की छुट्टियाँ (Stock Market Holidays 2024) Stock Market Today

2024 में भारतीय स्टॉक मार्केट की छुट्टियाँ (Stock Market Holidays 2024): अक्सर ट्रेडर चिंतित रहते हैं की क्या स्टॉक मार्केट आज ओपन है (Is Stock Market Open Today) या स्टॉक मार्केट बंद है (Is Stock Market Closed Today)।