Nifty Bank Nifty – निफ़्टी और बैंक निफ़्टी प्रेडिक्शन 26 से 30 अगस्त 2024 तक  

Nifty Bank Nifty: निफ़्टी और बैंक निफ़्टी दोनों ही पिछले सप्ताह सुस्त ट्रेड करने के बाद अभी एक महत्वपूर्ण लेवल पर ट्रेड कर रहा है। Nifty जो ₹24,823.15 है और Bank Nifty ₹50,933.45 है दोनों ही 26 से 30 अगस्त के ट्रेडिंग सेशन के दौरान एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना सकते है।

Nifty Bank Nifty prediction
Nifty Bank Nifty prediction

Nifty: इस सप्ताह कैसा रहेगा Nifty 50 का प्रदर्शन

निफ़्टी ने पिछले सप्ताह बैंक निफ़्टी के अपेक्षा बढ़िया प्रदर्शन किया है। लेकिन 26 अगस्त को जब शेयर बाजार खुलेगा तो देखना होगा को निफ़्टी गैप उप खुलता है या गैप डाउन क्यूंकि 23 अगस्त को निफ़्टी ने बेयरिश हैमर कैंडल के सांथ क्लोजिंग दिया था। अगर निफ़्टी गैप डाउन खुलता है तो  ₹24,653 पर अच्छा सपोर्ट जोन है।

Nifty Chart
Nifty Daily Chart

अगर इस सपोर्ट जोन को निफ़्टी ने होल्ड कर लिया तो इस सफ्ताह निफ़्टी 600 अंको के बुलिश ग्रोथ के सांथ 30 अगस्त को स्टॉक मार्केट बंद होने तक  ₹25,400 का आंकड़ा आसानी से पार कर एक नया कीर्तिमान बना सकता है। लेकिन अगर निफ़्टी  ₹24,653 का लेवल होल्ड नहीं कर पाता तो निचे  ₹24,520 तक जा कर वहाँ से ऊपर के तरफ आ सकता है क्यूंकि  ₹24,520 पर निफ़्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट जोन है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Predictions सोमवार 26 August 2024

Bank Nifty: इस सप्ताह कैसा रहेगा बैंक निफ़्टी का प्रदर्शन

बैंक निफ़्टी अपने हाई वोलेटाइल चाल के लिए जाना जाता है। पिछला सप्ताह बैंक निफ़्टी निवेशको के लिए कुछ खास नहीं रहा है। और एक धीमी चाल के बाद बैंक निफ़्टी ₹50,933.45 अंको पर 23 अगस्त को बंद हुआ था। लेकिन ₹50,933.45 का लेवल बैंक निफ़्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्यूंकि ₹50,850 पर बैंक निफ़्टी के लिए बढ़िया सपोर्ट जोन है।

Bank Nifty Chart
Bank Nifty Daily Chart

26 अगस्त को बाजार खुलने के बाद बैंक निफ़्टी अगर ₹50,850 का लेवल होल्ड करके ऊपर के तरफ बुलिश होकर अगर ऊपर बढ़ जाता है तो पहला मजबूत रेजिस्टेंस जोन बैंक निफ़्टी के लिए ₹52,050 पर है और दूसरा रेजिस्टेंस लेवल इसके लिए ₹52,700 पर है। ये आंकड़े बताते है की आने वाले दिनों में 30 अगस्त तक बैंक निफ़्टी के लिए शेयर बाजार में बढ़िया ट्रेडिंग सेशन बीतने वाला है और बैंक निफ़्टी 30 अगस्त तक ₹53,300 के आंकड़े को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है, अगर बाजार में कोई ख़ास नेगेटिव न्यूज़ नहीं आती तो।

अस्वीकरण: इस लेख का उद्देश्य केवल NSE Nifty और Bank Nifty इंडेक्स के प्रदर्शन का विश्लेषण करना है। इसमें निवेश करने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। इस लेख में दी गई जानकारी किसी भी निवेशक के लिए निवेश का कोई रिकमेन्डेशन नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।

About kumarsingh

Check Also

Stock Market Holidays 2024

2024 में भारतीय स्टॉक मार्केट की छुट्टियाँ (Stock Market Holidays 2024) Stock Market Today

2024 में भारतीय स्टॉक मार्केट की छुट्टियाँ (Stock Market Holidays 2024): अक्सर ट्रेडर चिंतित रहते हैं की क्या स्टॉक मार्केट आज ओपन है (Is Stock Market Open Today) या स्टॉक मार्केट बंद है (Is Stock Market Closed Today)।