क्या एमक्योर फार्मास्युटिकल्स शेयर में इन्वेस्ट करना मुनाफे का सौदा है? 2025 तक एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का शेयर प्राइस टारगेट क्या है?

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स शेयर में इन्वेस्ट करने  से पहले हमें ये जान लेना चाहिए एमक्योर फार्मास्युटिकल्स कितनी बड़ी कंपनी है और इसका कारोबार कितना बड़ा है। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स 43 साल पुरानी फार्मास्युटिकल्स कंपनी है जिसकी स्थापना 16 अप्रैल 1981 को हुआ था। कारोबार के हिसाब से फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्र में ये कंपनी आज भारत में 13th रैंक पर हैं। इस कंपनी का कारोबार भारत के अलावा 70 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। और इस कंपनी के अपने 350 से ज्यादा छोटे बड़े ब्रांड हैं जो दवा बनाने के सांथ मेडिकल  क्षेत्र में कई तरह के रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी काम करते हैं। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स स्त्री रोग विज्ञान और एचआईवी एंटीवायरस चिकित्सा के मामले में अग्रणी भूमिका निभाता है।  

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स शेयर प्राइस टारगेट 2025

Emcure Pharmaceuticals Share Price Chart
Emcure Pharmaceuticals Share Price Chart | kumarsingh.in

कारोबार के हिसाब से इस कंपनी ने फाइनेंसियल ईयर 2023 और 2024 में 6658 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है। शेयर मार्किट में आज जब इस कंपनी ने आईपीओ खुलने के बाद ट्रेडिंग में जब डेब्यू किया तो एक्सपेक्टेड प्राइस जो की 1008 रुपया था उससे 31 प्रतिशत से भी ज्यादा 1325 रुपये पर ओपन हुआ। इन्वेस्टर्स का इस कंपनी में ज्यादा रूचि दिखाने का एक वजह ये भी है कि जिस तरह ये कंपनी भारत और विदेशों में कारोबार कर रही है आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर में कभी उछाल देखा जा सकता है।

वर्ष 2025 तक एमक्योर फार्मास्युटिकल्स शेयर का प्राइस कितना ऊपर या नीचे जा सकता है इसका एक्सएक्ट अनुमान लगाना तो मुश्किल है क्योंकि भविष्य में किसी भी शेयर का प्राइस कंपनी के कारोबार के साथ कई और टेक्निकल कारणों पर निर्भर करता है।  लेकिन जिस प्रकार कंपनी ने शेयर मार्किट में डेब्यू किया है और जैसा कंपनी का कारोबार विस्तार है देश और विदेश में तथा चुकीं ये कंपनी दवा और हेल्थ सेक्टर में काम करती है तो आने वाले सालों में एक बहुत अच्छे इन्वेस्टमेंट रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। 

आज 10 जुलाई 2024 को मार्किट ओपन होने पर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का शेयर प्राइस था 1325 रुपये और 15 मिनट के अंदर सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कंपनी के शेयर ने 1385 रुपये तक के हाई प्राइस को टच कर लिया। बाद में थोड़ी बहुत प्रॉफिट बुकिंग आई और शेयर ने 1351 रुपया का डे लो बनाया और शाम को मार्केट बंद होने तक 1364 रुपया 20 पैसा पर बंद हुआ।  

शेयर बाजार के एक्सपर्स्ट ऐसा अनुमान लगा रहे हैं की भविष्य में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयर प्राइस में और थोड़ी तेज़ी आएगी और कंपनी अपने आज के डे हाई 1385 रुपया के ऊपर जल्द ही ट्रेड कर सकती है।  

निकट भविष्य में अगर इस कंपनी के शेयर प्राइस ने अगर अत्यधिक तेज़ी दिखाई तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।  

About kumarsingh

Check Also

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में ₹252 पर मजबूत सपोर्ट है, अगले सप्ताह शेयर की कीमतों में उछाल संभव

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर: बैंक ऑफ बड़ौदा 23 अगस्त को एक महत्वपूर्ण स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने ₹252.15 के खुले भाव के साथ दिन के उच्चतम मूल्य ₹252.50 को छूते हुए ₹251.80 के न्यूनतम मूल्य स्तर पर बंद हुआ।