मारुती सुजुकी शेयर ने Nifty 50 को पहुंचाया अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर।

NSE निफ़्टी 50 मारुती सुजुकी के शेयर में उछाल के कारन आज अपने आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। मारुती सुजुकी के शेयर में उछाल का मुख्य कारण मारुती सुजुकी कंपनी में विदेशी इन्वेस्टर्स का विश्वास और घरेलु कार खरीदने वालों का मारुती सुजुकी कार के प्रति प्यार और विश्वास है।

जून महीने के शुरुआत से अब तक विदेशी इन्वेस्टर्स ने मारुति सुजुकी का 376 बिलियन इंडियन रुपए से भी ज्यादा का इक्विटी शेयर्स ख़रीदा है। अगर अमेरिकी डॉलर में बात करें तो ये कुल 4.52 बिलियन डॉलर की रकम है। 

Maruti suzuki share led nse nifty 50 all time high today
Maruti suzuki share led nse nifty 50 all time high today | KumarSingh.in

इंडिया फर्स्ट लाइफ इन्सुरेंस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ने बताया के भारतीय बाजार के ओवर वैल्यू होने के बावजूद भारतीय बाजार का ओवरआल फंडामेंटल ग्रोथ कमाई के हिसाब से सकारात्मक है और ये ट्रेंड निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है।

आज जैसे ही भारतीय मीडिया ने ये बताया की उत्तर प्रदेश सरकार नै स्टेट में हाइब्रिड कारों के रजिस्ट्रेशन फीस को ख़त्म कर दिया है यानी प्रदेश में अगर कोई भी नया कार खरीदने वाला हाइब्रिड कार की बुकिंग और रजिस्ट्रेशन करता है खरीदने के लिए तो उन्हें कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा। नतीजा ये हुआ की खबर आते ही मारुती सुजुकी के शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल आ गया। 

मारुती सुजुकी भारत में हाइब्रिड कार की बिक्री में सबसे टॉप पर है। इक्विटी 99 के मैनेजिंग पार्टनर राहुल शर्मा ने बताया की इस पॉलिसी से मारुति सुजुकी के सांथ सांथ और भी अन्य हाइब्रिड कर निर्माता जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा और भी अन्य हाइब्रिड कार निर्माताओं को इससे लाभ पहुंचेगा। जो की स्वाभाविक है की इन हाइब्रिड कार निर्माताओं के लिए अपने प्राइस में कुछ कमी करके नए कार खरीदारों को अपनी और आकर्षित करने का एक अवसर मिलेगा जो इन हाइब्रिड कारों के बिक्री के लिए एक अच्छी खबर है। और परिणाम स्वरुप मारुती सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़े हाइब्रिड कार कम्पनयों के शेयर्स में उछाल आएगा।

Nifty 50 में मारुति सुजुकी 1 प्रतिशत के जंप के साथ ऑटो इंडेक्स में टॉप गेनर बनके उभरा। हम जब तक की ये आर्टिकल लिख रहे हैं निफ्टी 50 अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 24429 पॉइंट्स के अंक पर ट्रेंड कर रहा है। मारुती सुजुकी का लेटेस्ट प्राइस आज इंडियन रुपया 823 जम्प के बाद 12,847.05 है।

About kumarsingh

Check Also

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में ₹252 पर मजबूत सपोर्ट है, अगले सप्ताह शेयर की कीमतों में उछाल संभव

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर: बैंक ऑफ बड़ौदा 23 अगस्त को एक महत्वपूर्ण स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने ₹252.15 के खुले भाव के साथ दिन के उच्चतम मूल्य ₹252.50 को छूते हुए ₹251.80 के न्यूनतम मूल्य स्तर पर बंद हुआ।