Momentum Indicator Strategy: TradingView में स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स इंडिकेटर Option Traders के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने में मदद करने वाला एक बेहतरीन इंडिकेटर है – (Stochastic Momentum Index – SMI)

Momentum Indicator Strategy
Momentum Indicator Strategy

Momentum Indicator Strategy: TradingView में स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स इंडिकेटर Option Traders के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने में मदद करने वाला एक बेहतरीन इंडिकेटर है। स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स (Stochastic Momentum Index – SMI) TradingView में एक मोमेंटम इंडिकेटर है। जो प्रीमियम TradingView यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लाइव मार्केट (Live Share Market) में इस इंडिकेटर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस इंडिकेटर के टेक्निकल पहलुओं पर जाने से पहले उसके बेसिक इस्तेमाल करने के तरीके को जानते है जिससे आपको इसके सटीक, आसान, और प्रॉफिटेबल ट्रेड दिलाने की ताकत का अंदाजा हो जाए। 

यह भी पढ़ेंः Candlestick Pattern vs Chart Pattern: स्टॉक मार्केट में प्रमुख Patterns की पूरी लिस्ट

स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स इंडिकेटर को TradingView के चार्ट पर लगाने के लिए सबसे पहले TradingView के इंडिकेटर सेक्शन में जाए। उसके बाद टाइप कीजिये Momentum, ऐसे टाइप करते ही आपको Technical सेक्शन 6 ऑप्शन दिखेगा। उनमें से सिर्फ इस Stochastic Momentum Index पर ही क्लिक करना है। उसके बाद आप देखेंगे के की आपके TradingView के चार्ट पर ये Stochastic Momentum Index इंडिकेटर लग गया है और लाइव चार्ट के नीचे RSI (Relative Strength Index) की तरह आपको दिख रहा है। 

इस इंडिकेटर को लगाने के बाद आपको इसके किसी भी टेक्निकल सेटिंग को चेंज नहीं करना है। इसका डिफ़ॉल्ट सेटिंग ही ट्रेड करने के लिए सही सिग्नल प्रोवाइड करता है। जैसा की आप ऊपर के इमेज में देख सकते हैं की बैंक निफ़्टी (Banknifty) के चार्ट पर Stochastic Momentum Index आपको RSI ट्रेंडलाइन की तरह दिख रहा है। लेकिन इसकी सबसे खास विशेषता यह है की जब भी SMI (Stochastic Momentum Index) 40 के ऊपर जाता है तो यह हरे रंग का शैडो बनाना शुरू कर देता है।

जिसका मतलब होता है की बाजार में खरीदारों की ताकत कमज़ोर हो रही है और सेलर्स बाजार पर अपना नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे है,और धीरे धीरे ब्लू लाइन ऑरेंज लाइन के निचे आने लगता है। जब ब्लू लाइन ऑरेंज लाइन को क्रॉस कर जाता है तो इसका मतलब होता है की बाजार यहां से नीचे जाने वाला है। यह एक बहुत ही सटीक सिग्नल होता है Option Traders के लिए Put खरीदने के लिए।

धीरे धीरे ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन नीचे -40 (minus 40) के लाइन को क्रॉस करता है। जैसे ही ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन -40 के लाइन को निचे क्रॉस करता है तो ये SMI (Stochastic Momentum Index) लाल रंग का शैडो बढ़ाने लगता है। इसका मतलब होता है की बाजार में सेलर्स यहाँ से कमज़ोर हो रहे है और बाजार यहाँ से ऊपर की ओर जाने वाला है। जब ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन एक दूसरे को यहाँ क्रॉस करते है और ब्लू लाइन ऑरेंज लाइन के ऊपर हो जाता है तो ये Option Traders के लिए सही सिग्नल होता है Call खरीदने के लिए। 

इस तरह इस Stochastic Momentum Index (SMI) इंडिकेटर को यूज़ करके आप Option Trading में सही समय पर सही ट्रेड लेकर अपने प्रॉफिट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते है। 

एक सवाल आपके मन में आ रहा होगा की SMI को देख कर ट्रेड लेने के बाद एग्जिट कब करना है? तो एग्जिट करने के लिए आप सही प्लानिंग कर सकते है और अपने Stop Loss और प्रॉफिट का मार्जिन तय करके निकल सकते है, अथवा ट्रेड में एंटर करने के बाद जब दोबारा से ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन एक दूसरे को क्रॉस करे तो उस पॉइंट पर आप अपने प्रॉफिट बुक करके ट्रेड से एग्जिट हो सकते है। 

आइये स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स (Stochastic Momentum Index – SMI) के टेक्निकल पहलुओं को अब समझते हैं। 

Momentum Indicator Strategy: स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स (Stochastic Momentum Index – SMI) क्या है, ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेडर्स के लिए ये कैसे मददगार साबित होता है?

स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स (SMI) स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करने वाला एक इंडिकेटर है जो TradingView में प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जो स्टॉक की कीमतों के उतार-चढ़ाव का विश्लेषण करने में मददगार साबित होता है। यह पारंपरिक स्टॉकास्टिक ऑस्सिलेटर (stochastic oscillator) का एक सुधारित रूप है, जिसे निवेशक यह जानने के लिए उपयोग करते हैं कि किसी विशेष समय में स्टॉक की वर्तमान कीमत उसके उच्चतम और निम्नतम स्तरों के बीच कहाँ स्थित है।

स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स क्या है?

SMI एक ऑस्सिलेटर (oscillator) है, जो 100 और -100 के बीच घूमता है। जब SMI +100 के करीब होता है, तो इसका मतलब है कि स्टॉक की कीमत उच्चतम स्तर के पास है। वहीं, -100 के करीब होने पर, यह संकेत करता है कि कीमत न्यूनतम स्तर के पास है। इस इंडेक्स का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि वर्तमान कीमत उसकी सीमा के मध्य से कितनी दूर है।

SMI का उपयोग कैसे करें?

  1. ओवरबॉट (Overbought) और ओवर्सोल्ड (Oversold) कंडीशन: जब SMI +40 से ऊपर होता है, तो इसे ओवरबॉट (अत्यधिक खरीदा हुआ) माना जाता है, और -40 से नीचे होने पर इसे ओवर्सोल्ड (अत्यधिक बेचा हुआ) समझा जाता है।
  2. डायवर्जेंस (Divergence) की पहचान: SMI (Stochastic Momentum Index) का उपयोग कीमत और इंडिकेटर के बीच डायवर्जेंस (विपरीतता) की पहचान के लिए भी किया जाता है। अगर SMI और स्टॉक की कीमत एक-दूसरे के विपरीत दिशा में जा रहे हैं, तो यह संभावित ट्रेंड रिवर्सल (Trend Reversal) का संकेत हो सकता है।
  3. ट्रेडिंग सिग्नल (Trading Signal): SMI का उपयोग ट्रेडिंग सिग्नल के रूप में भी किया जाता है। जब SMI अपनी मध्य रेखा को पार करता है, तो यह एक संभावित खरीद (Buying) या बिक्री (Selling) का संकेत होता है।

विचार:

स्टॉकास्टिक मोमेंटम इंडेक्स (Stochastic Momentum Index) एक महत्वपूर्ण टेक्निकल एनालिसिस इंडिकेटर है, जो ट्रेडर्स और निवेशकों को स्टॉक की वर्तमान स्थिति और संभावित मूल्य प्रतिस्पर्धा के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह पारंपरिक स्टॉकास्टिक ऑस्सिलेटर की तुलना में अधिक संवेदनशील है और अधिक सटीक संकेत प्रदान करके ट्रेडर्स और निवेशक को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए सही निर्णय लेने में मदद करता है। Option Trading में Option Traders के लिए ये एक महत्वपूर्ण इंडिकेटर है जिसके सिग्नल को सही समय पर यूज़ करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

About kumarsingh

Check Also

IMPLIED VOLATILITY (IV)

Implied Volatility (IV): ऑप्शन ट्रेडिंग में इम्प्लाइड वोलैटिलिटी (IV) क्या है?

Implied Volatility (IV): इम्प्लाइड वोलैटिलिटी (IV) ऑप्शन ट्रेडिंग में एक महत्वपूर्ण मेट्रिक है जो शेयर बाजार में किसी शेयर के भविष्य की कीमत में होने वाले संभावित परिवर्तन को मापने में मदद करता है।