मुकेश अंबानी डेकाथलन: इकनॉमिक टाइम्स के एक खबर के अनुसार मुकेश अंबानी डेकाथलन जैसा एक नया स्पोर्ट्स ब्रांड जल्द ही लांच करने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है की मुकेश अंबानी ने भारत के प्रमुख मेट्रो सिटी में जहां लोगों की शॉपिंग करने की छमता ज्यादा है, मतलब हाई इनकम ग्रुप वाले शहरों में लगभग 8000 से 10000 स्क्वायर फुट स्पेस को लीज पर लेने का प्लान कर रहें है। ताकि डेकाथलन जैसा मल्टी ऑप्शन स्पोर्ट्स ब्रांड स्टोर खोला जा सके।

मुकेश अंबानी के इस निर्णय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस में कुछ अच्छे मार्जिन का ग्रोथ देखा जा सकता है इस खबर के मार्केट में आने के बाद। डेकाथलन जो की फ्रेंच स्पोर्ट्स ब्रांड है वर्ष 2009 में उसने भारत में अपना पहला स्टोर खोला था। शुरुआती सफलता के बाद इस ब्रांड ने अपने बिज़नेस मॉडल का विस्तार करते हुए भारत के कई प्रमुख शहरों में शॉपिंग मॉल्स में अपने विशालकय शॉपिंग स्टोर को खोला है।
इसे भी पढ़ें: PSU Stocks: पिछले वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) का ऐतिहासिक प्रदर्शन: एक अद्भुत उपलब्धि।
मुकेश अंबानी डेकाथलन: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस पर इसका असर
पिछले वर्ष 2023 में डेकाथलन ने भारत में 3955 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था। डेकाथलन का बिज़नेस मॉडल स्पोर्ट्स वियर और स्पोर्ट्स इक्विपमेंट शॉपिंग करने वालों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में उभरा है। डेकाथलन के अलावा और भी कई प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड इंडिया में पहले से ही मौजूद हैं। जैसे नाइके, एडिडास, प्यूमा आदि और ये सारे स्पोर्ट्स ब्रांड भारत से बाहर के हैं और भारत में अच्छा कारोबार करते हैं।
लेकिन डेकाथलन के बिज़नेस मॉडल को अभी तक किसी भी दूसरे स्पोर्ट्स ब्रांड ने चैलेंज नहीं किया था। शायद इसका मुख्य कारन एक बड़ा इन्वेस्टमेंट हो। लेकिन रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी का ध्यान अब इसके तरफ गया है और मल्टी बिलियन डॉलर के मालिक मुकेश अंबानी के लिए डेकाथलन को चैलेंज करना कोई मुश्किल काम नहीं है। उनके बिज़नेस स्किल्स और नेट वर्थ का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है।
अब देखना ये होगा की मुकेश अम्बानी डेकाथलन को पीछे छोड़ने के लिए कब अपना स्पोर्ट्स ब्रांड लांच करते हैं। और रिलायंस के शेयर के भाव पर इसका क्या असर पडता है। हालांकि मुकेश अंबानी के इस नए स्पोर्ट्स ब्रांड का नाम क्या होगा ये अभी तक सार्वजनिक नहीं है।