Paytm Share: पेटीएम पेमेंट बैंक के ऊपर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पाबंदियों के बाद पेटीएम का शेयर औंधे मुँह निचे गिर गया था। लाखों शेयर होल्डर और इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन हाल ही में Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा में मीडिया के सामने एक साक्षात्कार देते हुए बताया की वो Paytm को सौ बिलियन डॉलर की कंपनी बनाना चाहते हैं।
उन्होंने बताया की अपनी पिछली गलतियों से सिख लेते हुए वो फ्यूचर की तरफ देख रहे हैं। और अपने स्टार्टअप को एक नया आयाम देने के लिए उनकी कंपनी काम कर रही है। उन्होंने ये भी बताया की Paytm को ग्लोबली पहचान देने के लिए उनके स्टार्टअप प्लान पर उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है तथा ये उम्मीद जताई कि भारत सरकार उन्हें सकारात्मक दृष्टि से देखेगी और उनकी कंपनी को एक नये आयाम पर पहुंचने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज: JIOFIN SHARE प्राइस 2025 तक कितना बढ़ेगा।

लम्बी सुस्ती के बाद Paytm के शेयर में 5 जुलाई 2024 को पहला ब्रेकआउट देखा गया था जब Paytm का शेयर 417 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन फाउंडर विजय शेखर शर्मा के मीडिया इंटरव्यू के बाद 8 जुलाई 2024 को Paytm के शेयर्स ने 62 रुपये के बढ़ोतरी के साँथ 479 रुपये से भी ज्यादा के हाई को टच किया।
शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स और टेक्निकल अनलिस्टस की मानें तोह जुलाई के महीने में ही Paytm का शेयर 500 से ऊपर के प्राइस को टच कर सकता । ये Paytm शेयर होल्डर और इन्वेस्टर्स के लिए तो एक अच्छी खबर तो है ही, साथ ही साथ उन लोगों के लिए भी एक अच्छी खबर है जो अब तक Paytm के शेयर को होल्ड करके बैठे थे और नुकसान में थे।
Paytm के शेयर्स में उछाल आना उन इन्वेस्टर्स के लिए भी एक अच्छी खबर है जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने का सोंच रहे है क्यूंकि Paytm एक बहुचर्चित और बड़े ग्राहक बेस वाली कंपनी है। अगर विजय शेखर शर्मा कंपनी में सुधार लाने में सफल होते हैं और अगर Paytm अपने मूल बिज़नेस मंत्र में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के सारे नियम कायदो को फॉलो करते हुए SEBI को संतुष्ट करते हुए अगर आगे बढ़ती है तो इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर होने के साँथ ये एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट अवसर भी हो सकता है।