रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें?

रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड: रेलवे भारत सरकार का उपक्रम है। वर्ष 2014 से लेकर 2024 के बीच मोदी सरकार के शासन में रेलवे में कई सकारात्मक बदलाव किये गए है। नई रेलगाड़ियों को बढ़ावा देने के सांथ रेल सड़क व्यवस्था का भरपूर विकास किया गया है। नए नए आधुनिक तकनीक को रेलवे में सम्मिलित किया गया है। और वंदे भारत जैसी ट्रेनों ने तो रेल यातायात का कायाकल्प ही कर दिया है। 

Railway mutual fund
Railway mutual fund | Graphic image by kumarsingh | Kumarsingh.in

इसे भी पढ़ें: PSU Stocks: पिछले वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) का ऐतिहासिक प्रदर्शन: एक अद्भुत उपलब्धि।

इन सब कामों को करने के लिए रेलवे में सरकार हर साल काफी मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्टमेंट करती है। और हर बार बजट में रेलवे के लिए कुछ न कुछ भारत सरकार लेकर आती है। रेलवे में ये सभी आधुनिकीकरण रेलवे के विकास की गवाही दे रहे हैं। ऐसे में रेलवे लोगो के लिए इन्वेस्टमेंट का एक बहुत ही बढ़िया जरिया भी है। 

लेकिन दुर्भाग्य से जनसाधारण के लिए रेलवे का अपना कोई डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम नहीं है जिसमे पब्लिक डायरेक्ट रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सके। लेकिन रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड में अप्रत्यक्ष रूप से इन्वेस्टमेंट करने के लिए दूसरे और तरीके हैं। जिसके जरिये आप रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। 

रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करने का तरीका।

भारत में कुछ दूसरे प्रमुख बहुचर्चित PSU म्यूच्यूअल फंड्स हैं जो रेलवे के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं। इन म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करके आप अप्रत्यक्ष रूप से रेलवे म्यूच्यूअल फण्ड का हिस्सा बन सकते हैं। रेलवे शेयर में इन्वेस्ट करने वाले प्रमुख म्यूच्यूअल फंड्स इस प्रकार है।

  • क्वांट PSU फण्ड 
  • क्वांट मोमेंटम फण्ड 
  • संको स्पेशल ओप्पोर्तुनिटीज़ 
  • इन्वेस्को इंडिया PSU इक्विटी फण्ड 
  • HDFC डिफेन्स फण्ड

निष्कर्ष 

ऊपर बताये PSU म्यूच्यूअल फंड्स रेलवे के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं। इसलिए रेलवे में म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा अगर आपका इन्वेस्टमेंट करने का प्लान है तो आप उन म्यूच्यूअल फंड्स के जरिये इन्वेस्ट कर सकते है।  

About kumarsingh