रॉयल एनफील्ड 250cc सस्ती बाइक: RE Classic 350cc बुलेट से छोटी व सस्ता अब सबके बजट में। 

रॉयल एनफील्ड Eicher Motors Ltd. का एक बेहतरीन बाइक है जो बुलेट के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है इंडिया में। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है की वो 350cc से छोटी 250cc की बाइक एक नए मॉडल पर काम कर रही है। इस बाइक का मार्केट में लॉन्च डेट अभी फिक्स नहीं है फिर भी एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2026 के अंत तक रॉयल एनफील्ड की ये 250cc की छोटी बुलेट बाइक मार्केट में आ सकती है। 

Royal Enfield 250cc price
Royal Enfield Announces 250cc bike which would cheaper than RE Classic 350cc | Kumarsingh.in

कंपनी ने इस 250cc के बाइक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में तो अभी नहीं बताया। लेकिन तकनीकी दृष्टिकोण से इस बाइक को नए इंजीनियरिंग मॉडल एंड लुक के साथ बनाया जा रहा है ताकि मार्केट में पहले से उपलब्ध कॉम्पिटिटर बाइक्स को टक्कर दिया जा सके। रॉयल एनफील्ड 250cc के बाइक का माइलेज RE Classic 350 के माइलेज से थोड़ा कम या उसके आस पास होने के बात कही जा रही है।

रॉयल एनफील्ड 250cc माइलेज एंड प्राइस

RE Classic 350 का कीमत 1,93000 रुपया से लेकर 2,25000 के बीच है। निश्चित तौर पर रॉयल एनफील्ड 250cc की नयी बाइक इससे बहुत सस्ती होने वाली है। कंपनी इस नए मॉडल की बाइक को सस्ता और आकर्षक बनाने का प्रयास करेगी। इससे बाइक प्रेमी जो रॉयल एनफील्ड को खरीदने की क्षमता नहीं रखते वो भी इस बाइक को खरीद सके।  

रॉयल एनफील्ड का ब्रांड अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है और इसकी बाइक नाम से ही बिकती है। सस्ता होने की वजह से निश्चित तौर पर इस बाइक की बिक्री में तेज़ी आएगी। Royal Enfield Classic 350 का माइलेज 37 से 41 किलोमीटर प्रति घंटा है। देखना होगा रॉयल एनफील्ड अपने 250cc के बाइक का माइलेज कितना रहता है।

Eicher Motors Limited के शेयर होल्डर्स के लिए ये एक अच्छी खबर है। इस खबर के बाद Eicher Motors के शेयर में तेज़ी देखि जा सकती है। NSE: EICHERMOT Eicher Motors Ltd रुपये 4,857 पर अभी ट्रेड कर रहा है। 

About kumarsingh

Check Also

nvidia quarterly results

NVIDIA ने Q1 FY 2025 के वित्तीय परिणाम में जबरदस्त लाभ घोषित किया, भारतीय शेयर बाजार में भी जबरदस्त उछाल की उम्मीद

NVIDIA Quarterly Results: NVIDIA ने Q1 FY 2025 के वित्तीय परिणाम में जबरदस्त लाभ की घोषणा की है।