शेयर मार्केट आसान पैसा कमाने का सबसे मुश्किल पेशा है। शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं जानें प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ।

share market se paise kaise kamaye
Share market se paise kaise kamaye | Graphic by kumar singh | kumarsingh.in

शेयर मार्केट आसान पैसा कमाने का सबसे मुश्किल पेशा है। शेयर बाजार के पेशे में प्रवेश करना बहुत आसान है। क्यूंकि इसके लिए आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही आपको कोई एग्जाम देना पड़ता है। सबको लगता है की पैसा लेकर आओ और पैसा बनाओ। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। 

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं: प्रैक्टिकल बातें

शेयर बाजार के पेशे में आना बहुत ही आसान है लेकिन इसमें बने रहना बहुत ही मुश्किल है। कई लोग इस पेशे में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही हैं जो की पैसा, नाम और शोहरत बना पाते हैं। मैं आपको डिमोटिवेट नहीं कर रहा हूँ बल्कि आपको सच्चाई बताने का प्रयास कर रहा ताकि आप इस पेशे में आने से पहले सही निर्णय ले सकें।  

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है?

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के पहले सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बाड़े में सही सही जानकारी जुटानी चाहिए। ये जानने का प्रयास करना चाहिए की शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले कितने प्रतिशत लोग प्रॉफिट बनाते हैं और कितने प्रतिशत लोग लॉस में रहते हैं। और जो लोग शेयर मार्केट में फुल टाइम व्यवसाय की तरह काम करके रोजी रोटी कमा रहे हैं उन लोगों को कितना टाइम लगा प्रॉफिटेबल बनने में।  

एक बार जब ये जानने के बाद आप इस पेशे में आने का मन बना लें तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट में पैसा कमाने के तरीकों के बारे में सीखना चाहिए वो भी बिना पैसा लगाए। क्योंकि आज कल शेयर मार्केट सीखने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन लर्निंग कंटेंट उपलब्ध हैं युटुब पर तथा ब्लॉग पर। इसके अलावा ऐसी बहुत ऑनलाइन साइट्स हैं जो की फ्री में डमी ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग करने के लिए टूल्स और लाइव शेयर मार्केट का चार्ट उपलब्ध कराती हैं। आपको बस उस पर अकाउंट बनाना होता है। 

किसी भी बहकावे में ना आएं क्योंकि बिना सही तरीके से सीखे कोई भी शेयर मार्किट में पैसा नहीं कमाता और ना ही कमा सकता है। शेयर मार्किट कोई सट्टा नहीं हैं। ये एक बहुत ही बढ़िया व्यसाय है जिसे अगर आपने सिख लिया तो इससे ज्यादा कमाई किसी भी पेशे में शायद नहीं है।  

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको ये करना चाहिए

  • सबसे पहले आपको ये निर्णय लेना चाहिए की आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं या डे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग या इंट्रा डे ट्रेडिंग करना चाहते हैं 
  • फिर आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहिए। 
  • टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए आपको कुछ अच्छे इंडीकेटर्स के बारे में सीखना चाहिए की लाइव चार्ट पर इंडीकेटर्स कैसे काम करता हैं। और उन इंडीकेटर्स के सिग्नल्स का क्या मतलब होता है और उन्हें लाइव मार्केट में कैसे इस्तेमाल किया जाता है।  
  • अच्छे इंडीकेटर्स का इस्तेमाल करके उसे बैक टेस्ट करना चाहिए। 
  • ट्रेडिंग चार्ट को कैसे पढ़ते हैं ऐसे सीखना चाहिए। 
  • चार्ट पर बन रहे पैटर्न्स के बारे में सीखना चाहिए। 
  • स्टॉप लॉस कैसे लगाए और स्टॉप लॉस क्यों जरूरी है ऐसे सीखें।  
  • अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट और ऑप्शन इंडेक्स के एक्सपायरी के बारे में सीखना चाहिए की ऑप्शन एक्सपायरी क्या होता है। क्योंकि बहुत से नए ऑप्शन ट्रेडर्स जो ट्रेडिंग सीखने के लिए आते हैं उन्हें ये ही पता नहीं होता की ऑप्शन एक्सपायरी क्या होता है। और ऑप्शन एक्सपायरी के दिन ट्रेड कैसे किया जाता है ताकि कम ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस के लालच में आकर लॉस नहीं किया जाए और सही तरीके से ट्रेड करके लॉस से बचा जा सके। 
  • मार्केट में बिज़नेस न्यूज़ के बारें में अपडेटेड रहना चाहिए ताकि आपको पता लग सके की अच्छे और बुरे न्यूज़ का मार्किट पर क्या असर होगा।
  • पेशेंस रखे और सही समय पर सही निर्णय लेना सीखे।

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है?

शेयर मार्किट से पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं। जैसे लॉन्ग टर्म के लिए इक्विटी शेयरों में इन्वेस्ट करना। इंट्राडे ट्रेडिंग करना। पोसिशनल ट्रेडिंग करना।  स्विंग ट्रेडिंग करना। ऑप्शन ट्रेडिंग करना। ETF में इन्वेस्ट करना।  बांड्स में इन्वेस्ट करना तथा और भी कई तरीके हैं। शेयर मार्किट पैसे का समुद्र है लेकिन आपको सही तरीके से काम करने आना चाहिए नहीं तो शेयर मार्केट में सफल होना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

शेयर मार्केट से मुनाफा कैसे निकाले?

शेयर मार्किट से मुनाफा निकलने के लिए आपको सही समय पर शेयर खरीदना और बेचना आना चाहिए। क्योंकि आपने कितना भी अच्छा ट्रेड क्यों न लिया हो और कितना भी सही समय पर एंट्री क्यों न बनाई हो अगर आपकी एग्जिट टाइमिंग गलत हो गई या आपका एनालिसिस गलत हो गया तो मुनाफा निकलना नामुमकिन हो जाता है।इसलिए मार्किट की स्थिति आपके ट्रेड के अनुकूल है या प्रतिकूल आपको इसका सही पता होना चाहिए और स्थिति अनुकूल होने पर शेयर को खरीद या बेच कर मुनाफा बना सकते हैं।  

शेयर मार्केट में मार्केट गिरता है तब भी लोग पैसा कमाते हैं और मार्किट ऊपर जाता है तब भी पैसा कमाते है। क्यूंकि शेयर मार्किट में कॉल और पुट दो तरीके से शेयर को बेच और खरीद कर पैसा बनाया जाता है। कुछ लोग कॉल खरीद या बेच कर पैसा कमाते हैं और कुछ लोग पुट खरीद या बेच कर पैसा बनाते हैं। 

शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग के दो प्रमुख तरीके

शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग दो तरीके से किया जाता है। पहला है ऑप्शन बाइंग और दूसरा है ऑप्शन सेल्लिंग। ऑप्शन बाइंग बहुत रिस्की ट्रेडिंग स्टाइल होता है और इसमें ज्यादातर लोग लॉस ही करते हैं। दूसरा तरीका ऑप्शन सेल्लिंग का होता है जो की थोड़ा सेफ ट्रेडिंग स्टाइल है लेकिन ये थोड़ा महंगा होता है और इसके लिए आपको मनी मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट के सांथ मार्केट का सही टेक्निकल एनालिसिस करने आना चाहिए।  

शेयर मार्केट से पैसा कैसे निकाले?

शेयर मार्किट से पैसा कैसे निकालें से आपका मतलब अगर ये है की आपने अगर कोई पैसा मार्केट में इन्वेस्ट कर रखा है और उस पैसे को अब आप निकालना चाहते हैं तो आपको पैसा निकालने के लिए आपको अपना शेयर बेचना होगा। अगर आपने इन्वेस्टमेंट बांड या ETF खरीद कर किया है तो उसे आपको बेचना होगा और बेचने के बाद आपका पैसा आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगा।

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के टोटके

  • जैसा की मैंने ऊपर इस आर्टिकल के पहले ही लाइन में लिखा है की शेयर मार्किट आसान पैसा कमाने का सबसे मुश्किल पेशा है। तो आपको ये भी समझना चाहिए की पैसा कमाने के लिए कोई टोटका या जादू टोना काम नहीं आता। इसलिए शेयर मार्किट से पैसा कमाने के लिए कोई टोटका नहीं है। अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तोह आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा। 
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सही जानकारी जुटाएं। इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन इकट्ठा करें और उन इनफार्मेशन के आधार पर अपनी पूंजी के अनुसार सही समय पर इन्वेस्ट करें। 
  • अपने पैसे को सुरक्षित करने के लिए अलग अलग सेक्टर्स में इन्वेस्ट करें ताकि किसी भी विपरीत स्थिति में काम से काम जोखिम उठाना पड़े।  
  • शेयर मार्किट में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करने पर मुनाफा ज्यादा हो सकता है। लेकिन इन्वेस्टमेंट सही शेयर्स या इंडेक्स में होना चाहिए। इसका प्रैक्टिकल उदाहरण है MRF के शेयर का प्राइस जिसका वर्ष जनवरी 2020 में प्राइस 70000 रुपया प्रति शेयर था और आज जुलाई 2024 में सिर्फ 4 साल में 130000 रुपया प्रति शेयर के ऊपर है।  
  • बाजार की स्थिति का सही एनालिसिस करें और सही समय पर इन्वेस्ट कीजिए।  
  • बाजार में आपने लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट किया है या आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं दोनों ही स्थिति में पेशेंस रखें और सही समय पर सही निर्णय लें।  

निष्कर्ष

शेयर बाजार में पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। और बहुत सारे लोग सफलता के चरम पर पहुंच कर बहुत मोटी कमाई भी कर रहे हैं। लेकिन उन सब लोगों में जो आज शेयर मार्केट में पैसा कमा रहे हैं और सफलता हासिल कर चुके हैं। शेयर मार्किट में अपना करियर बना चुके हैं उन सब लोगों में एक बात कॉमन है की उन सब लोगो ने पहले शेयर मार्केट में काम करने के तौर तरीके को सीखा है। धैर्य रखा है और अनुशासन का पालन किया है। आप भी बहुत पैसा कमा सकते हैं शेयर मार्केट से लेकिन सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में अपने आप को शिक्षित करना होगा। सीखना होगा, फिर कमाएं जितना कमाना है। पैसा बहुत है शेयर मार्केट में।  

About kumarsingh

Check Also

Profitable Trader

Profitable Trader: सफल ट्रेडर कैसे बनें?

सफल ट्रेडर कैसे बनें, ये एक व्यापक विषय है। और इस लेख में हमने सरल भाषा में बताया है की वो कौन कौन से प्रमुख गुण है जो किसी भी नए ट्रेडर को एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने में मदद करेंगे।