बजट के बाद इन शेयर्स में आ सकती है तेज़ी।

भारतीय शेयर बाजार अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 80000 को टच कर रहा है, वही बैंक निफ़्टी 52000 के ऊपर, निफ़्टी 50 24300 के ऊपर तथा निफ़्टी मिडकैप 12500 के निचे और 12390 के ऊपर एवं फिन निफ़्टी 24000 का हाई बनाने के बाद 23600 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

ऐसे तेज़ी के दौर में शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स तथा इन्वेस्टर्स सबकी नज़र जुलाई 2024 में सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट पर है। सरकार उद्योग जगत के ऐसे कौन से एक्टर हैं जिनको ज्यादा प्रमोट करने वाली है और किन सेक्टर्स को नियंत्रित करने वाली है। 

मौजूदा मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल और पॉलिसियों पर नजर डालें तो ये सर्कार घरेलू उत्पादन, मेड इन इंडिया, मेक इन इंडिया, सुरक्षा से सम्बंधित पालिसी, ग्रीन एनर्जी, पब्लिक सेक्टर उपक्रम, तथा रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े उद्योगो को बढ़ावा देने की दिशा में ज्यादा काम करती है।  

इन सेक्टर्स के शेयर्स पर हमारी नज़र होने चाहिए जिनमे बजट पेश होने के बाद तेज़ी आ सकती है और प्रॉफिट बुकिंग का एक मौका मिल सकता है।  

Shraes to buy before budget
Shares to buy before budget 2024 | Graphic by kumar singh | Kumarsingh.in

1. डिफेन्स सेक्टर

जुलाई महीने में बजट पेश होने के बाद डिफेन्स सेक्टर्स के शेयर्स में हमें तेज़ी देखने को मिल सकती है। डिफेन्स सेक्टर के कुछ महत्वपूर्ण शेयर्स हैं।  

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 
  • भारत डायनामिक्स 
  • सिका इंटरप्लांट सिस्टम लिमिटेड
  • तनेज़ एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड
  • पारस डिफेन्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड 
  • हाई एनर्जी बैटरीज इंडिया लिमिटेड डाटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड 

2. ग्रीन एनर्जी सेक्टर के शेयर 

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से ही ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में सरकार का कुछ खास इंटरेस्ट है।  और ये सही भी है। इससे एनर्जी की कमी से जूझने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही साथ पर्यावरण को भी इससे बहुत फायदा पहुंचेगा। और जिस तेज़ी के सांथ सरकार ग्रीन एनर्जी को महत्व दे रही है और ऐसे प्रोमोट कर रही है वो दिन दूर नहीं जब भारत ग्रीन एनर्जी को एक्सपोर्ट करने वाले देशों की श्रेणी में पहले नंबर पर होगा। इसलिए ग्रीन एनर्जी सेक्टर्स के शेयर बजट के बाद तेज़ी से ऊपर जा सकते हैं।  

ग्रीन एनर्जी सेक्टर के कुछ टॉप शेयर्स ये हैं।  

3. पब्लिक सेक्टर उपक्रम 

पब्लिक सेक्टर में PSU बैंक्स के शेयर में बजट के बाद तेज़ी आ सकती है।  इसमें प्रमुख शेयर्स हैं।  

तथा इन बैंको के अलावा LIC के शेयर्स पर भी हमारी नज़र होनी चाहिए।

4. रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर

बजट के बाद रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में भी तेज़ी देखि जा सकती है। क्यूंकि पिछले बजट में हमने देखा था की जिस प्रकार रेलवे से जुड़े शेयर्स में अचानक से जैसी तेज़ी आई थी हम इन्हे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। 

रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शेयर्स हैं।  

  • IRCTC 
  • रेल विकास निगम लिमिटेड
  • कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया 
  • इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड 
  • टीटागढ़ वैगन्स 
  • इरकॉन इंटरनेशनल 
  • BEML 

हम सब उम्मीद करते हैं की सरकार इस साल के बजट में बैलेंसिंग एक्ट को ना अपनाते हुए कुछ साहसी कदम उठाये और देश के विकाश की दिशा को तये करने वाले उद्योग धंधो के लिए कुछ नया और ख़ास ले कर आये। 

About kumarsingh

Check Also

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में ₹252 पर मजबूत सपोर्ट है, अगले सप्ताह शेयर की कीमतों में उछाल संभव

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर: बैंक ऑफ बड़ौदा 23 अगस्त को एक महत्वपूर्ण स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने ₹252.15 के खुले भाव के साथ दिन के उच्चतम मूल्य ₹252.50 को छूते हुए ₹251.80 के न्यूनतम मूल्य स्तर पर बंद हुआ।