Stock Market Predictions सोमवार 9 सितंबर 2024

Stock Market Predictions 9 to 13th September: भारतीय शेयर बाजार ने 2 सितंबर से 5 सितम्बर के बिच अच्छा खाशा कारोबार किया, लेकिन 6 सितम्बर 2024 को वैश्विक बाजार में कमज़ोरी और बिकवाली के माहौल के कारण और U.S. फेड रेट कट की घोषणा के बारे में ठीक ठीक अनुमान नहीं होने के कारण भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों का बुल्ल रैली में विश्वास कमजोर पर जाने के कारण दिन भर जबरदस्त बिकवाली का माहौल रहा।

और FII, DII तथा रिटेल इन्वेस्टर्स सभी ने हताश हो कर 6 सितंबर को दिनभर बिकवाली की और भारतीय शेयर बाजार औंधे मुंह नीचे गिर गया। बाजार में लगातार 14 दिनों तक बुल्ल रैली बरकरार रहने के कारण एक्सपर्ट ये कयास लगा रहे थे की शायद भारतीय बाजार एक बार फिर वर्तमान लेवल से अपने एक और ऑल टाइम हाई के आंकड़े को छुएगा। लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा। 9 सितम्बर को भारतीय शेयर बाजार जब खुलेगा तो NSE बैंक निफ़्टी, निफ़्टी, मिडकैप निफ़्टी, फिननिफ़्टी, तथा BSE सेंसेक्स के लिए प्रेडिक्शन इस प्रकार है। 

Stock market predictions
Stock Market Predictions | AI Image

यह भी पढ़ें: Bank Nifty Fall Reason: मुनाफावसूली की आंधी में बैंक निफ़्टी 896 अंक लुढ़का

Bank Nifty Predictions: बैंक निफ्टी का पूर्वानुमान

शुक्रवार 6 सितंबर को जबरदस्त बिकवाली की वजह से बैंक निफ़्टी ₹50,576.85 के स्तर पर 896.20 अंको तथा 1.74% के गिरावट के सांथ बंद हुआ। बैंक निफ़्टी अभी जिस लेवल पर बंद हुआ है उस लेवल से 855 अंक निचे एक और गैप है, इसलिए ज्यादा सम्भावना है की बैंक निफ़्टी एक बार फिर ऊपर के तरफ तेज़ी बनाने से पहले इस गैप को पूरा करने 855 अंक और निचे आ सकता है।नीचे की तरफ ₹50,150 के स्तर से ₹49,360 के स्तर के बीच बहुत मजबूत सपोर्ट है इसलिए इस बात की आशंका बहुत कम है की बैंक निफ़्टी अगले सफ्ताह इस लेवल से निचे जाए।

अगर बाजार में कुछ और नेगेटिव न्यूज़ नहीं आया और बैंक निफ़्टी ने ₹50,150 के स्तर को होल्ड कर लिया तो निचे 855 अंक गिरने के बजाये ये ₹50,150 के सपोर्ट से ही ऊपर के तरफ रैली कर सकता है, और ₹52,000 के स्तर को छूने का प्रयास कर सकता है लेकिन अगर बैंक निफिट 855 अंक निचे गिर कर ₹49,360 पर सपोर्ट ले कर ऊपर आता है तो टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है की अगले सप्ताह बैंक निफ़्टी शायद ही ₹51,500 के आंकड़े को पार कर पाए। 

  • बैंक निफ़्टी प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹50,150 तथा ₹49,360 
  • बैंक निफ़्टी प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹51,200, ₹51,550, तथा ₹51,777 

Nifty Prediction: निफ़्टी का पूर्वानुमान

NSE निफ़्टी 50 ने इस सप्ताह के 4 कारोबारी दिनों में अच्छा बुलिश मोमेंटम को होल्ड करते हुए अपने ऑल टाइम हाई ₹25,333 के स्तर को पार कर गया। लेकिन शुक्रवार 6 सितंबर को कमज़ोर ग्लोबल संकेतो और फेड रेट कट के असमंजश के धाराम से निचे गिर गया और शुक्रवार को 292.95 (-1.17%) अंको के गिरावट के सांथ ₹24,852.15 पर बंद हुआ। निफ़्टी अगर अपना वर्तमान लेवल होल्ड करने में सक्षम रहता है तो अगले सप्ताह निफ्टी के हर 25 से 50 अंक ऊपर जबरस्त रेजिस्टेंस जोन है। इसलिए ऊपर का सफर निफ़्टी के लिए आसान नहीं होगा।

लेकिन निफ़्टी अगर अपना वर्तमान स्तर होल्ड करने में फेल हो जाता है तो निचे निफ़्टी में 280 अंको का गैप है, जिसे निफ़्टी फील करने के लिए निचे जा सकता है और नतीजतन निफ़्टी में वर्तमान स्तर से और 280 अंको की गिरावट आ सकती है। और निफ़्टी ₹24,572 के अंक पर निचे लुढ़क सकता है। और देखने होगा की क्या वहां से निफ़्टी ₹24,500 के निचे जाता है या गैप फिल करके ऊपर के तरफ रैली करता है। निफ़्टी में निचे के तरफ सपोर्ट जोन ₹24,800 तथा ₹24,575 पर है और ऊपर निफ़्टी के लिए रेजिस्टेंस जोन ₹24,895, ₹24,975, तथा ₹25,000 पर है। 

  • निफ़्टी प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹24,800 तथा ₹24,575
  • निफ़्टी प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹24,895, ₹24,975, तथा ₹25,000 

Finnifty Prediction: फिननिफ़्टी का पूर्वानुमान

Finnifty का हाल भी इस सप्ताह बैंक निफ़्टी और निफ़्टी जैसा ही रहा। इस सप्ताह के कारोबारी दिनों में फीननिफ़्टी ने ₹23,950 के स्तर का हाई बनाया। और फिर शुक्रवार 6 सितम्बर को 329.75 (-1.38%) अंको के गिरावट के सांथ ₹23529.75 के स्तर पर बंद हुआ। फिननिफ़्टी में भी निचे लगभग 275 अंको का गैप है, जिसे फिन निफ़्टी ने अगर फील करने के लिए निचे का दौर लगता है तो ₹23,250 के निचले स्तर पर जा सकता है।

और वहाँ से देखने होगा की क्या फिननिफ़्टी ₹23,250 के लेवल को होल्ड करके ऊपर आता है या निचे के तरफ एक नया सपोर्ट बनता है। अगर फिन निफ़्टी ने अपने वर्तमान लेवल को होल्ड किया और ऊपर की तरफ दौर लगाता है तो फिन निफ़्टी में भी हर 30 से 50 अंको के बाद रेजिस्टेंस जोन है। इसलिए यहाँ से फिन निफ़्टी का ऊपर कर सफर कुछ आसान नहीं लग रहा है। फिर भी अगर बाजार में कुछ सकारात्मक खबर आती है तो अगले साफ्टर फिननिफ़्टी ₹23,700 से लेकर ₹23,780 के रेजिस्टेंस जोन को पार करने का प्रयास कर सकता है। 

  • फिननिफ़्टी प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹23,520, ₹23,473, ₹23,250, ₹23,170, ₹23,090
  • फिननिफ़्टी  प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹23,580, ₹23,690, ₹23,708, तथा ₹23,830

Nifty Midcap Prediction: निफ़्टी मिडकैप पूर्वानुमान

निफ़्टी मिडकाल का हाल भी भारतीय शेयर बाजार के बाकी इंडेक्स की तरह ही रहा, इस सप्ताह के पहले 5 दिनों में अच्छा कारोबार करते हुए ₹13,299 का हाई बनाया, फिर शुक्रवार 6 सितम्बर को 211 (-1.59%) अंको के गिरावट के सांथ ₹13,066.05 पर बंद हुआ। फिननिफ़्टी में निचे ₹13,033 पर पहला सपोर्ट है, उसके बाद अगर मिडकैप यहाँ से निचे गिरता है तो ₹13,000, ₹13,12895, तथा ₹12,770 पर सपोर्ट जोन है। मिडकैप अगर यहाँ से ऊपर जाता है तो, ऊपर मिडकैप को ₹13,070, ₹13,120, तथा ₹13,150 के रेजिस्टेंस जोन को तोड़कर ऊपर जाना होगा तभी मिडकैप अपने पिछले स्तर तक जा सकती है। 

  • निफ़्टी मिडकैप प्रमुख सपोर्ट जोन: ₹13,000, ₹13,12895, तथा ₹12,770
  • निफ़्टी मिडकैप प्रमुख रेजिस्टेंस जोन: ₹13,070, ₹13,120, ₹13,150, ₹13,230, तथा ₹13,260

Sensex Prediction: सेंसेक्स पूर्वानुमान

BSE सेंसेक्स में भी इस सप्ताह कारोबार बाकी इंडेक्स की तरह ही भारी उतार चढ़ाव वाला रहा। अगले सप्ताह 7 सितम्बर को जब शेयर बाजार खुलेगा तो निवेशको की निगाहे वैश्विक घटनावो और फेड के बैठक में होने वाले निर्णयों के सांथ चीन के आर्थिक आंकड़ों पर भी होगी, जिससे भारतीय शेयर बाजार को एक नई दिशा मिल सके।

भारतीय बाजार में कंपनियों के तिमाही नतीजों का दौर जारी रहने के वजह से शेयर बाजार में कुछ उतार चढाव देखने को मिल सकता है। अगले सप्ताह भारत में गणपति के त्यौहार की वजह से अच्छी खरीदारी होने की आशंका है जिससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल सकता है। इस सप्ताह सेंसेक्स  1017.23 (-1.  24%) अंको के गिरावट के सांथ  ₹81183.93 के स्तर पर बंद हुआ। अगले सप्ताह सेंसेक्स  ₹80,500 से  ₹82,500 के बीच ट्रेड कर सकता है। 

  • सेंसेक्स प्रमुख सपोर्ट लेवल:  ₹80,692,  ₹80,201, तथा ₹79,419
  • सेंसेक्स प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल:  ₹81,965,  ₹82,450, तथा  ₹82,500

डिस्क्लेमर

शेयर बाजार का प्रेडिक्शन हमेशा अनिश्चित होता है। इस लेख को लिखने का उद्देश्य Bank Nifty, Nifty, Nifty Midcap, Finnifty, तथा BSE Sensex इंडेक्स के प्रदर्शन का अध्ययन करना है। इस लेख में बताया गया पूर्वानुमान वर्तमान शेयर बाजार के रुझानों और टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित है। शेयर बाजार की वास्तविक गतिविधियां और ट्रेंड इन पूर्वानुमानों से अलग हो सकती हैं। इस लेख में बताई गई बातें किसी भी निवेशकों के लिए कोई रिकमेन्डेशन नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले खुद रिसर्च करें तथा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

About kumarsingh