ट्रेडिंग कैसे करते हैं: ट्रेडिंग कैसे सीखें (Trading Kaise Karte Hain), पूरी जानकारी हिंदी में।

ट्रेडिंग कैसे करते हैं (Trading kaise karte hain): ट्रेडिंग कैसे सीखें जानने से पहले ये जानते हैं की ट्रेडिंग क्या है? और ट्रेडिंग करने के कौन कौन से तरीके होते हैं, तथा ट्रेडिंग सीखने के कौन कौन से माध्यम है जिससे सीख कर एक सफल ट्रेडर बना जा सकता है।

trading kaise karte hain
Trading kaise karte hain: Trading kaise sikhe | kumarsingh.in

ट्रेडिंग क्या है? (Trading ka Matlab Kya Hai)

सरल भाषा में ट्रेडिंग के मतलब शेयर बाजार में किसी शेयर, बांड, कमोडिटी, कैश, ETF आदि को खरीदना या बेचना। ट्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य मुनाफा कमाना होता है। और ये मुनाफा किसी भी शेयर, बांड, कमोडिटी, कॅश या ETF जैसी चीजों को कम कीमत पर खरीद कर तथा इसे अधिक कीमत पर बेच कर कमाया जाता है। इसी मुनाफे कमाने की प्रक्रिया को मुख्यतः ट्रेडिंग कहते है।

ट्रेडिंग का हिंदी मीनिंग क्या है? (Trading ka Hindi Meaning)

ट्रेडिंग का हिंदी अर्थ सरल भाषा में शेयर बाजार में व्यापार करना होता है। इसमें शेयर्स के साथ बॉन्ड, ETF, कमोडिटी, कॅश, तथा म्यूच्यूअल फण्ड आदि का खरीद बिक्री शामिल है। 

यह भी पढ़ेंः शेयर मार्केट आसान पैसा कमाने का सबसे मुश्किल पेशा है। शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं जानें प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ।

ट्रेडिंग कैसे करते हैं: ट्रेडिंग कैसे करें (Trading Kaise Karte Hain)

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको निम्नलिखित काम करना होता है:

  1. ट्रेडिंग की शिक्षा तथा रिसर्च: ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको ट्रेडिंग के बेसिक नियम के बारे सीखना होता है। ये जानना होता है की ट्रेनिंग कितने प्रकार का होता है। किस प्रकार की ट्रेनिंग में कौन सा और कितना जोखिम होता है।  कौन से ट्रेडिंग की एक्सपायरी कब होती है। किस ट्रेडिंग में कितना टैक्स लगता है। और लाभ हानि का अनुपात कौन से ट्रेडिंग में कितना होता है। ट्रेडिंग में कौन कौन से बेसिक और आवश्यक इंडिकेटर उपयोग किये जाते हैं उनको देखना होता है। इसके बाद जब आप बेसिक सिख जाते हैं तो आपको टेक्निकल एनालिसिस करके रिसर्च करना होता है। ट्रेडिंग सीखने के लिए आज कल बहुत सरे फ्री ऑनलाइन रिसोर्सेज उपलभ्द हैं उनपर स्टडी करना चाहिए और ट्रेडिंग की अच्छे किताबों को पढ़ना चाहिए। 
  2.  बाजार का चयन: जब आपको ट्रेडिंग के बेसिक के बारे में ज्ञान हो जाए तो आपको ये तय करना होता है की आप कौन से बाजार में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, और कौन सा ट्रेडिंग आपके ट्रेडिंग स्टाइल को सूट करता है। जैसे इक्विटी ट्रेडिंग, ऑप्शन बाइंग या ऑप्शन सेल्लिंग, फोरेक्स ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, बांड, ETF आदि। 
  3. ट्रेडिंग एप्प पर डीमैट ट्रेडिंग अकाउंट खोलना:  ट्रेडिंग के सारे बेसिक सिख जाने के बाद ट्रेडिंग शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है एक विश्वसनीय अच्छे ट्रेडिंग एप्प का चुनाव कर ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट खोलना। यह महत्वपूर्ण कदम इसलिए है क्यूंकि जब भी आप ट्रेडिंग करेंगे तो आपका पैसा दांव पर लगेगा और अगर ट्रेडिंग एप्प बढ़िया नहीं है तो कई तरह के टेक्निकल खामिया एप्प में आने की वजह से आपका  भारी नुक्सान हो सकता है। एक बढ़िया विश्वसनीय ट्रेडिंग एप्प आपको इससे बचाता है। कई बार तो छोटे ट्रेडिंग एप्प जो विश्वसनीय नहीं है उन पर ट्रेडर्स के साथ धोखा धड़ी करने का भी मामला सामने आता है।  इसलिए अपना ट्रेडिंग एप्प बहुत सोच समझ कर चुने। 
  4. ट्रेडिंग के लिए अपना बजट तय करना: ऊपर बताए गए कदम को पूरा करने के बाद आपका अगला काम होता है अपनी छमता के अनुसार ट्रेडिंग के लिए अपना बजट तय करना। कभी भी अपनी छमता से अधिक धन ट्रेडिंग में ना लगाएं क्योंकि ट्रेडिंग एक रिस्की पेशा है और यहाँ हर बार आपको मुनाफा ही होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए सोच समझ कर ट्रेडिंग अकाउंट बाजार में निवेश करें। 
  5. ट्रेडिंग का रणनीति बनाना: सफल ट्रेडर वही बनता है जो शेयर बाजार में सही रणनीति के साथ काम करता है। अपने ट्रेडिंग स्टाइल पर विश्वास करते हुए एक पहले से टेस्ट किये हुए रणनीति पर काम करते हुए इन्वेस्ट करता है।  इसलिए आपको भी अपने ट्रेडिंग स्टाइल पर पकड़ बना कर एक सही प्लान के सांथ की कब मार्किट में खरीदारी करना है और कब बाजार से एग्जिट हो जाना है। ताकि किसी भी अचानक होने वाले जोखिम से आप बच पाएं और अच्छा मुनाफा बना पाएं। 
  6. लाइव ट्रेडिंग करना: अब अगला सबसे रोचक काम होता है अपने ट्रेडिंग एप्प के डीमैट खाता में पैसा जमा करना और लाइव मार्किट में लाइव रियल ट्रेडिंग करना। जब आप पहली बार ट्रेडिंग शुरू करते हैं तो ये लाइव मार्किट में पहला ट्रेडिंग सबके लिए बहुत रोमांच होता है। 

ट्रेडिंग कैसे सीखें (Trading Kaise Sikhe)

  1. ऑनलाइन कोर्स: आज तकनीक का इतना विकास हो गया है की ट्रेडिंग सीखने के लिए अनगिनत ऑनलाइन कोर्स और फ्री ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध है। जिसमें सबसे बेहतर विकल्प है यूट्यूब, युटुब पर आप फ्री में ट्रेनिंग से संबंधित वीडियो को देख कर आसानी से ट्रेडिंग सिख सकते हैं। हालांकि आप सक्षम हैं तो किसी सेबी रजिस्टर्ड ट्रेडिंग सीखने वाले से भी उन्हें फीस अदा करके ट्रेडिंग सिख सकते हैं। 
  2. ट्रेडिंग बुक्स: तकनीक कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाये लेकिन किताबों का कोई बिकल्प नहीं है। बाजार में एक से बढ़ कर एक अच्छी ट्रेडिंग से सम्बंधित किताबें है जिन्हे पढ़ कर आप अच्छा ख़ासा ट्रेडिंग सिख सकते हैं अपनी सुविधा अनुसार। 
  3. वर्चुअल ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग करना: ट्रेडिंग सीखने के क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम ये भी होता है की आप बाजार में उपलब्ध फ्री ऑनलाइन वर्चुअल ट्रेडिंग साइट पर अपना अकाउंट बना कर बिना असली पैसा लगाए वर्चुअल ट्रेडिंग कर सकते हैं और अपना ट्रेडिंग स्किल्स टेस्ट कर सकते हैं। वर्चुअल ट्रेडिंग जिसे डमी ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग भी कहते हैं फ्री में ट्रेडिंग सीखने का सबसे प्रचलित तरीका है। इंडिया में ऐसे बहुत सारे सफल ट्रेडर हैं जिन्होंने ने ट्रेडिंग सिखने के दौरान लाइव रियल शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू करने से पहले पेपर ट्रेडिंग करके ट्रेडिंग सीखा और जब उनको अपने स्किल्स पर और ट्रेडिंग के साइकोलॉजी पर बिस्वाश जम गया तब एक एक लॉट या बहुत छोटे लॉट से लाइव ट्रेडिंग करते हुए ट्रेडिंग में अच्छी पकड़ बना कर आज करोड़ो कमा रहे हैं। आपको भी लाइव ट्रेडिंग शुरू करने से पहले पेपर ट्रेडिंग जरूर करना चाहिए।
  4. देश दुनिया में घटने वाले ख़बरों के बारे में अपडेट रहना: शेयर बाजार में देश विदेश में घटने वाले किसी छोटी बड़ी घटना अथवा समाचारों का बहुत असर होता है।  इसलिए वित्तीय समाचार और शेयर बाजार के रियल टाइम अपडेट से जुड़े रहे। इससे आपको शेयर बाजार में होने वाले किसी भी छोटे बड़े उथल पुथल का अनुमान पहले ही लग सकता है। 

ट्रेडिंग कैसे सीख सकते हैं (Trading Kaise Seekh Sakte Hain)

ट्रेडिंग सीखने के लिए आपके पास आज बहुत विकल्प उपलब्ध है। लेकिन एक महत्वपूर्ण कदम ये होता है की आप ट्रेडिंग का बेसिक सिख जाने के बाद अपने ट्रेडिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए टेक्निकल एनालिसिस करना सीखिए। पेपर ट्रेडिंग कीजिये और लाइव मार्किट में बिना रियल ट्रेड लिए चार्ट पैटर्न्स को देखिए और समझिए की कौन सा चार्ट पैटर्न कब और क्यों बन रहा है। इससे आपको पता चलेगा की कौन सा कैंडल सबसे महत्वपूर्ण है और कौन सा कैंडल बनने पर मार्केट में क्या हो रहा है। ये प्रैक्टिकल अनुभव आपको एक अच्छा ट्रेडर बनने में बहुत मदद करेगा। कई सारे सफल ट्रेडर्स ये कई बार बता चुके हैं की शेयर बाजार अक्सर अपना इतिहास दोहराता है। अतः चार्ट पैटर्न्स, कैंडल और अन्य ट्रेडिंग संकेत लाइव मार्किट में हमेशा काम आता है और ट्रेडर्स को बाजार की दिशा के बारे में सही सही अनुमान लगा कर सही समय पर ट्रेड लेने और ट्रेड से एग्जिट होने में मदद करता है।  

ओपिनियन

ट्रेडिंग एक बेहतरीन पेशा है। और आज ट्रेडिंग के जरिये शेयर बाजार में पैसा कमाने के अनेक तरीके है। लेकिन आपका ट्रेडिंग स्टाइल या ट्रेडिंग प्रकार कोई भी हो सही प्रशिक्षण,  ख़बरों की सही जानकारी और निरंतर अभ्यास, सही साइकोलॉजी और मनी मैनेजमेंट एक सफल ट्रेडर बनने के लिए बहुत जरुरी है। इसके जरिये आप आसान पैसा कमाने के सबसे मुश्किल पेशे स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में सफलता के चरम पर पहुंच सकते हैं। और आप भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ट्रेडिंग कभी ना ख़त्म होने वाला पेशा है और अगर आपको इसमें महारत हासिल हो गई तो तक़दीर बदलते देर नहीं लगेगा।

About kumarsingh

Check Also

Profitable Trader

Profitable Trader: सफल ट्रेडर कैसे बनें?

सफल ट्रेडर कैसे बनें, ये एक व्यापक विषय है। और इस लेख में हमने सरल भाषा में बताया है की वो कौन कौन से प्रमुख गुण है जो किसी भी नए ट्रेडर को एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने में मदद करेंगे।