UPI क्रेडिट लाइन: UPI क्रेडिट लाइन नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की ये नई सुविधा है। भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने UPI क्रेडिट की सुविधा को मंजूरी दे दी है। जिसके माध्यम से आपके बैंक खाते में पैसा नहीं रहने पर भी आप क्रेडिट कार्ड की तरह UPI से पेमेंट कर पाएंगे। इस क्रेडिट लाइन की सुविधा से उन सभी व्यक्तियों को फायदा मिलेगा जिनके पास बैंक खाता है और वो अपने मोबाइल से UPI पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं भुगतान करने के लिए।

यह भी पढ़ेंः जियो फाइनेंशियल सर्विसेज: JIOFIN SHARE प्राइस 2025 तक कितना बढ़ेगा।
बिना खाते में पैसे के भी होगा UPI पेमेंट, जानें सबकुछ
UPI क्रेडिट लाइन क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगी। आपके बैंक खाते में पैसा नहीं होने पर भी आप दुकानदार को पैसे का भुगतान कर पाएंगे। और बाद में एक निश्चित अवधि के बाद इस पैसे को लौटा पाएंगे। लेकिन ये सुविधा हर व्यक्ति को उसके CIBIL क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ही मिलेगा। मतलब एक व्यक्ति अपने क्रेडिट लाइन से कितना पैसा इस्तेमाल कर सकता है ये क्रेडिट लिमिट उसके CIBIL क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय होगा। UPI के इस क्रेडिट सुविधा से खाते में पैसा नहीं होने पर भी आपका काम काज नहीं रुकेगा और आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। लेकिन इस सुविधा के इस्तेमाल के बाद कुछ ब्याज भी देना पड़ेगा।
UPI क्रेडिट सुविधा के लिए कितना ब्याज देना होगा? जितना पैसा खर्च उतने पर ही ब्याज।
UPI क्रेडिट सुविधा क्रेडिट कार्ड जैसी क्रेडिट सुविधा है, लेकिन इसपर आप जितना खर्च करेंगे उतनी रकम के लिए ही ब्याज देना होगा। और ब्याज की राशि बहुत ही साधारण होगी। UPI क्रेडिट लाइन पर 1.20 प्रतिशत का मासिक ब्याज लग सकता है। UPI की यह सुविधा उन लोगों को लिए बहुत ही उपयोगी है जिन्हे अपने महीने भर के खर्च के लिए कुछ अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होती है। और जो समय पर बिल का भुगतान करते हैं।
पैसे की जरुरत किसी को कभी भी पर सकती है, लेकिन बिना किसी से उधार लिए अगर एक छोटा सा ब्याज का रकम अदा करके अगर खर्चे के लिए अत्तिरिक्त धन राशि मिल जाती है तो इससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता। नौकरी पेशा वाले वो लोग जो महीने के अंत में खर्चा पूरा करने के लिए जूझते रहते हैं, किसी से उधार मांगते हैं उनलोगो के लिए तथा स्टूडेंट्स को भी इससे बहुत फायदा पहुंचने वाला है। जिन्हे अचानक छोटी छोटी चीजों के लिए पैसे की जरुरत आ पड़ती है और पॉकेट मनी ख़त्म हो चूका होता है। चूँकि आपको ब्याज उपयोग किये गए पैसों के लिए ही देना है तो यह सुविधा सभी वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगा। और लोग इसे बिना झिजक यूज़ भी कर पाएंगे।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का ये UPI क्रेडिट लाइन डिजिटल इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
भारत में डिजिटल पेमेंट को और उपयोगी और लचीला बनाने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का UPI क्रेडिट लाइन का ये प्रयास सराहनीय है। इससे उपयोगकर्ताओं को वित्तीय लेन देन में स्वतंत्र रूप से और भी बेहतर वित्तीय सेवाएं मिलेंगी।
किन बैंकों के UPI उपयोगकर्ताओं को मिलेगा लाभ?
नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया अभी SBI, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, तथा एक्सिस बैंक से बात चित कर रहा है और इन बैंको ने UPI क्रेडिट लाइन सुविधा के लिए अपनी सहमति दे दी है। जल्द ही ये सेवा देश के अन्य बैंक खता धारकों और UPI उपयोगकर्ताओं को मिलने लगेगा।
UPI क्रेडिट लाइन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- अपने UPI क्रेडिट लाइन सुविधा की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक यूनिक सिक्योरिटी पिन सेट करें और ये सिक्योरिटी पिन किसी भी स्थिति में किसे से भी शेयर ना करें।
- UPI क्रेडिट लाइन के सुविधा से QR कोड के जड़िये केवल किसी दुकानदार, ऑनलाइन शॉपिंग तथा ईकॉमर्स व्यापारी को ही पेमेंट करें।
- क्रेडिट लाइन सुविधा लेने के बाद उसका समय पर भुगतान करना जरुरी है इसलिए समय पर इसका भुगतान करने के लिए ऑटो पे क्रेडिट लाइन बिल पेमेंट को इनेबल करें।
- क्रेडिट लाइन के सुविधा का आसानी से उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते के साथ अपडेट रखें।
- किसी भी व्यापारी को पेमेंट करने से पहले अपना क्रेडिट बैलेंस तथा क्रेडिट लाइन देय बिल पेमेंट राशि हमेशा चेक करें ताकि आप अपने पैसे और खर्च को आसानी से मैनेज कर पाएं।
- अपने क्रेडिट लाइन पिन को UPI बैंक पिन से हमेशा अलग बनाये।
- क्रेडिट लाइन के लिए रजिस्टर करने के दौरान कभी भी किसी से OTP शेयर ना करें।
- अपना फाइनेंसियल गुडविल बनाये रखने के लिए कभी भी क्रेडिट लाइन के शर्तों का उल्लंघन ना करें और समय पर क्रेडिट लाइन बिल का भुगतान करें।
- अपने सिबिल क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाये रखने के लिए कभी भी क्रेडिट लाइन का बिल पेमेंट करने में देरी ना करें।