Zomato Share प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2030

Zomato Share टारगेट प्राइस:2024 से 2030 तक का अनुमान
Zomato Share Price Target 2024, 2025, 2030

Zomato Share प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2030 तक का अनुमानZomato जो की एक भारतीय मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फ़ूड डिलीवरी कंपनी है जिसकी शुरुआत वर्ष 2008 में Deepinder Goyal और Pankaj Chaddah ने मिलकर की थी। इसका IPO 14 जुलाई 2021 को लांच होने के बाद से लेकर मध्य जुलाई 2024 तक इसके शेयरों में सुस्ती देखी जा रही थी। लेकिन हाल ही में zomato ने अनाउंस किया की कंपनी को पिछले 3 महीने में 253 करोड़ का मुनाफा हुआ है। इस न्यूज़ के आते ही शुक्र्वार 3 अगस्त 2024 को zomato के शेयर्स में जबरदस्त उछाल आया और Zomato Ltd. का शेयर प्राइस ₹278 के पार चला गया।

शुक्रवार 3 अगस्त को बाजार बंद होने तक zomato के शेयर का प्राइस प्रॉफिट बुकिंग की वजह से ₹262.35 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः Paytm Share News: क्या पेटीएम का शेयर फिर बढ़ेगा?

Zomato Share टारगेट प्राइस और शेयर परफॉर्मेंस

2 अगस्त 2024 को Zomato का शेयर प्राइस 84.90 रुपये पर था, लेकिन कंपनी के 253 करोड़ रूपए के प्रॉफिट रिपोर्ट के बाद अचानक इसका शेयर प्राइस 278 रूपए के ऊपर चला गया, जो की 200% से भी ज्यादा का प्रॉफिट है। फलस्वरूप Zomato Share आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में zomato के शेयर में 80% से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है।

इसकी वजह से रिटेल इन्वेस्टर्स और बाजार के विशेषज्ञों में एक उत्साह देखा जा रहा है। और वो zomato के शेयर के टारगेट प्राइस और परफॉर्मेंस के बारे में कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में zomato का शेयर प्राइस ₹350 के भी पार जा सकता है। 

लेकिन यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की कभी भी किसी कंपनी के शेयर में अगर इस तरह का अचानक उछाल और किसी शार्ट टर्म प्रॉफिट रिपोर्ट के ऊपर होता है तो कभी भी ये उछाल और शेयर्स में तेज़ी लगातार नहीं बानी रहती है। जब तक की कंपनी एक स्टेबल वार्षिक प्रॉफिट दर्ज करें। बेशक zomato एक मल्टीनेशनल कंपनी है और इसका मैनेजमेंट भी बहुत अच्छा है।

लेकिन बाजार में किसी की भी मोनोपोली या बादशाहत लगातार नहीं बनी रहती ख़ास तौर पर Food Delivery App के सेग्मेंट्स में। हमें ये नहीं भूलना चाहिए की पिछले एक साल पहले कंपनी ने 2 करोड़ का मुनाफा बताया था और अचानक इस पिछले 3 महीने में ही ₹253 करोड़ का प्रॉफिट। इसलिए निवेशकों को थोड़ी प्रतीक्षा करनी चाहिए और कंपनी के परफॉरमेंस पर अभी ध्यान रखना चाहिए। 

Zomato share price chart
Zomato share price chart

Paytm जैसी कंपनी का शेयर जिस प्रकार कुछ ही महीने पहले 2024 में औंधे मुंह गिरा था RBI के गाइडलाइन्स के बाद। उससे पहले कोई भी ये नहीं कह रहा था की Paytm शेयर्स के भाव इस तरह गिरेंगे इसलिए 3 महीने के प्रॉफिट रिपोर्ट को देख कर अगर zomato शेयर्स में 200% से भी ज्यादा की तेज़ी आ सकती है तो अगले कुछ महीनो में अगर ये प्रॉफिट मार्जिन zomato ने मेन्टेन नहीं किया तो zomato शेयर्स का प्राइस करेक्शन करने के लिए निचे भी आ सकता है। 

अगर zomato शेयर्स के चार्ट को हम देखे तो 20 EMA, 50 EMA, 200 EMA, और RSI निचे की और बढ़ रहे है और zomato शेयर ₹244 पर एक बार फिर आ सकता है सपोर्ट लेने के लिए। क्यूंकि ₹244 के सपोर्ट प्राइस से ये ऊपर अचानक उछाल लिया था। और देखना होगा की क्या zomato का शेयर ₹244 के प्राइस के ऊपर रहता है या इससे निचे अपने ₹82 के प्राइस के आस पास जाएगा। 

औसतन अगर देखा जाये तो zomato शेयर्स अगर 12% का भी एनुअल ग्रोथ मेन्टेन करते हैं तो वर्ष 2025 के शुरुआत तक zomato शेयर का प्राइस ₹293 के ऊपर जा सकता है और अगर Zomato Share Price Target 2030 की बात करें तो zomato share का प्राइस ₹419 के पार जा सकता है। लेकिन अगर सबकुछ ठीक रहा और कंपनी ने अपना ग्रोथ रेट मेन्टेन किया तो।

लेकिन इन्वेस्टर्स को किसी भी अति उत्साहित न्यूज़ या किसी ब्रोकर के उत्साहीत बयान के झांसे में नहीं आना चाहिए और कंपनी का फाइनेंसियल और दूसरा टेक्निकल पहले इन्वेस्ट करने से पहले जरूर देखना किये। क्यूंकि अगर हम इतिहास के तरफ देखे तो ऐसी कई कम्पनीज के शेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने रातो रात शोहरत कमाया और जल्द ही उनके शेयर प्राइस जमीन पर भी आ गिरे है।  

Zomato Share चालू वित्त वर्ष 2024 में प्रॉफिट

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Zomato का रेवेन्यू 74% बढ़कर 4206 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 2416 करोड़ रुपये था। इस तगड़े मुनाफे ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है और शेयरों में भारी उछाल आया है। लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स और zomato शेयर खरीदारों को अभी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। 

ओपिनियन

Zomato के शेयरों में कंपनी के प्रॉफिट रिपोर्ट के बाद हाल की तेजी और भविष्य के अनुमान से यह स्पष्ट है कि निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प जरूर है लेकिन उन्हें अन्य तकनिकी पहलुओं को नज़रअंदाज़ भी नहीं करना चाहिए। 2025 से 2030 के बीच जोमाटो के शेयरों में और भी वृद्धि की संभावना जरूर है,जिससे निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है लेकिन बाजार में कुछ भी निश्चित नहीं होता और Zomato का भविष्य का परफॉरमेंस ही ये तय कर पायेगा की इसके शेयर किस ऊंचाई को छूते हैं।

डिस्क्लेमर

इस लेख को लिखने का उद्देश्य Zomato के शेयरों के भविष्य के बारे में निवेशकों को सटीक और संपूर्ण जानकारी प्रदान करना है। जोमैटो के शेयरों में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें। इस लेख में बताई गई बातें किसी भी इन्वेस्टर्स के लिए कोई रिकमेन्डेशन नहीं है।

About kumarsingh

Check Also

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में ₹252 पर मजबूत सपोर्ट है, अगले सप्ताह शेयर की कीमतों में उछाल संभव

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर: बैंक ऑफ बड़ौदा 23 अगस्त को एक महत्वपूर्ण स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने ₹252.15 के खुले भाव के साथ दिन के उच्चतम मूल्य ₹252.50 को छूते हुए ₹251.80 के न्यूनतम मूल्य स्तर पर बंद हुआ।