Stock Market Predictions 16 to 20th September 2024: भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह 9 से 13 सितंबर के बीच अच्छा कारोबार किया और सप्ताह के अंत में बैंकनिफ़्टी, निफ़्टी, निफ़्टी मिडकैप सेलेक्ट, फिननिफ्टी, और सेंसेक्स सहित सभी इंडेक्स ने जबरदस्त हाई लेवल को टच किया।
आने वाले इस सप्ताह में 18 से 20 सितंबर के बीच USA फेड रेट की घोषणा होनी है जो विश्व भर के शेयर बाजार को प्रभावित करने वाला है। फेड रेट कट की घोषणा से पहले ही क्रिप्टो बाजार में गत सप्ताह अच्छी तेज़ी रही और बिटकॉइन ने अपने $60000 प्राइस लेवल को दुबारा क्लेम किया लेकिन बिटकॉइन अपनी तेज़ी को होल्ड नहीं कर पाया और अभी जबरदस्त डाउन ट्रेंड में ट्रेड कर रहा है। निश्चित तौर पर इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ने वाला है। सोमवार 16 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक के लिए भारतीय स्टॉक मार्केट प्रेडिक्शन इस प्रकार है।

Bank Nifty Predictions: बैंक निफ्टी का पूर्वानुमान
पिछले शुक्रवार को अच्छी तेज़ी बना कर बैंक निफ़्टी ₹51,938.05 पर 165 अंक ऊपर बंद हुआ। अभी बैंक निफ़्टी जिस जोन पर खड़ा है वहां निचे के स्तर पर इसने काफी फेयर वैल्यू गैप बनाया हुआ है और जिसका मिटिगेशन होना अभी बाकी है। क्यूंकि अगर बैंक निफ़्टी को यहाँ से ऊपर का सफर तय करना है तो उसे पहले नीचे बने फेयर वैल्यू गैप्स को मिटीगेट और फिल करना होगा।
और नीचे जिस लेवल पर खरीदारों ने अपना स्टॉप लॉस लगाया हुआ है उसे एक बार टेस्ट करना होगा। इसलिए टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार बैंक निफ़्टी सफ्ताह के पहले 3 दिनों में डाउन ट्रेंड की तरफ रुख कर सकता है और अगर 18 से 20 सितंबर के बीच फेड रेड कट से अच्छी खबर आई तो इन्वेस्टर बाजार में इस खबर को भुनाने के लिए सप्ताह के आखिरी दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को अच्छा ख़ासा निवेश कर सकते है जिससे बाजार में तेज़ी आ सकती है।
और आखिरी दो दिन बाजार में बुल रन देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर फेड रेट कट से खबर कुछ ख़ास नहीं आई तो बाजार इसे निगेटिव भी ले सकता है जिससे बैंक निफ़्टी में जबरदस्त गिरावट भी आ सकती है। लेवल्स की अगर बात करे तो फिलहाल बैंक निफ़्टी में रेजिस्टेंस जोन ₹51,994,₹52,228, ₹52,491, तथा 52,537 पर है और सपोर्ट जोन की बात करे तो ₹51,688, ₹51,673, ₹51,530, ₹51,360 तथा ₹51,200 पर है।
- बैंक निफ़्टी प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹51,688, ₹51,673, ₹51,530, ₹51,360 तथा ₹51,200
- बैंक निफ़्टी प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹51,994,₹52,228, ₹52,491, तथा 52,537
Nifty Prediction: निफ़्टी का पूर्वानुमान
पिछले सप्ताह की तेज़ी के बाद निफ़्टी सप्ताह के अंत में ₹25356.50 पर 32.40 अंको की गिरावट के सांथ बंद हुआ। निफ़्टी ने 12 सितम्बर को जिस तेज़ी से आल टाइम हाई का लेवल बनाया, उसकी वजह से निफ़्टी में भी निचे अच्छा खासा फेयर वैल्यू गैप बना हुया है और जिसे मिटीगेट करने के लिए निफ़्टी नीचे पुट साइड में आ सकता है इसलिए सफ्ताह के पहले दिन निफ़्टी डाउन ट्रेंड में रह सकता है। लेवल की बात करे तो निफ़्टी में रेजिस्टेंस जोन ₹25,433, तथा 25,390 पर है और निफ़्टी सपोर्ट की बात करे तो सपोर्ट ₹25,314, ₹25,040, ₹24,960 तथा ₹24,755 पर है।
- निफ़्टी प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹25,314, ₹25,040, ₹24,960 तथा ₹24,755
- निफ़्टी प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹25,433, तथा 25,390
Finnifty Prediction: फिननिफ़्टी का पूर्वानुमान
फिननिफ़्टी पिछले सप्ताह 33.95 अंको की बढ़ोतरी के सांथ ₹23979.55 पर बंद हुआ। इस हाई के लेवल से अगर फीन निफ़्टी को ऊपर जाना है तो निचे फेयर वैल्यू गैप्स जो अभी तक मिटीगेट नहीं हुए है निफ़्टी को उन्हें पहले मिटीगेट करना होगा और निचे ₹23200 के लेवल तक अच्छा खासा गैप भी है। इसलिए फिननिफ़्टी सप्ताह के पहले दिन डाउनट्रेंड में रह सकता है। लेवल की बात करे तो फिननिफ़्टी में रेसिस्टेन्स जोन ₹24,000 पर है इसके बाद निचे के लेवल पर सपोर्ट जोन ₹23,900, ₹23,860, ₹23,820,₹23,780 तथा ₹23,658 पर है।
- फिननिफ़्टी प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹23,900, ₹23,860, ₹23,820,₹23,780 तथा ₹23,658
- फिननिफ़्टी प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹24,000
Nifty Midcap Prediction: निफ़्टी मिडकैप पूर्वानुमान
निफ़्टी मिडकैप पिछले सप्ताह 71.45 अंको की बढ़ोतरी के सांथ ₹13,346.70 के अंक पर बंद हुआ। और अभी 9 EMA, 15 EMA, तथा 21 EMA तीनो डाउन ट्रेंड के तरफ रुख बनाये हुए है। और निफ़्टी मिडकैप सेलेक्ट में नीचे ₹13,040 तक गैप बनाये हुए है। इसलिए सप्ताह के पहले दिन मिडकैप डाउन ट्रेंड में जा सकता है। सपोर्ट और रेजिस्टेंस जोन की बात करे तो मिडकैप में रेजिस्टेंस ₹13,381 तथा ₹13,340 पर है तथा सपोर्ट जोन ₹13,321, ₹13,275, ₹13,250, ₹13,226 तथा ₹13206 पर है।
- निफ़्टी मिडकैप प्रमुख सपोर्ट जोन: ₹13,321, ₹13,275, ₹13,250, ₹13,226 तथा ₹13206
- निफ़्टी मिडकैप प्रमुख रेजिस्टेंस जोन: ₹13,381 तथा ₹13,340
Sensex Prediction: सेंसेक्स पूर्वानुमान
सेंसेक्स पिछले सप्ताह 71 अंको के गिरावट के साथ ₹82,890.94 पर बंद हुआ। और 9 EMA, 15 EMA, 21 EMA साफ़ तौर पर निचे के तरफ डाउन ट्रेंड की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे है। 12 सितंबर को जब सेंसेक्स ने 2 बजे के बाद जो रैली दिखाई थी नतीजतन नीचे की ओर सेंसेक्स में भी फेयर वैल्यू गैप्स बने हुए है जिसका मिटिगेशन सेंसेक्स ने शुक्रवार 13 सितम्बर को नहीं किया, इसलिए ज्यादा सम्भावना ये है की सेंसेक्स सोमवार 16 सितंबर को डाउन ट्रेंड में जा सकता है।
क्यूंकि 18 से 20 सितंबर के बीच फेड रेट कट की घोषणा का इंतज़ार सभी को है इसलिए अगर फेड रेट कट में बाजार के लिए अच्छी खबर आई तो सेंसेक्स भी उछाल लेगा लेकिन उससे पहले सेंसेक्स को पीछे के फेयर वैल्यू गैप के ट्रेल को मिटीगेट करना होगा। सपोर्ट और रेजिस्टेंस जोन की बात करे तो सेंसेक्स में रेजिस्टेंस जोन ₹83,116 पर है तथा सपोर्ट जोन की बात करे तो सेंसेक्स सपोर्ट ₹82,775, ₹82,650, ₹81,750, ₹81,640, तथा ₹80,890 पर है।
- सेंसेक्स प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹82,775, ₹82,650, ₹81,750, ₹81,640, तथा ₹80,890
- सेंसेक्स प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹83,116
डिस्क्लेमर
शेयर बाजार का प्रेडिक्शन हमेशा अनिश्चित होता है। इस लेख को लिखने का उद्देश्य Bank Nifty, Nifty, Nifty Midcap, Finnifty, Crypto तथा BSE Sensex इंडेक्स के प्रदर्शन का अध्ययन करना है। इस लेख में बताया गया पूर्वानुमान वर्तमान शेयर बाजार के रुझानों और टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित है। शेयर बाजार की वास्तविक गतिविधियां और ट्रेंड इन पूर्वानुमानों से अलग हो सकती हैं। इस लेख में बताई गई बातें किसी भी निवेशकों के लिए कोई रिकमेन्डेशन नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले खुद रिसर्च करें तथा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।