Warren Buffett Indicator India: वारेन बफेट इंडिकेटर क्या है? भारतीय स्टॉक मार्केट Overvalued है या Undervalued जानें इस इंडिकेटर टूल की मदद से।

Warren Buffett Indicator India: वारेन बफेट इंडिकेटर किसी भी देश में स्टॉक मार्केट के सही स्थिति को मापने का एक फार्मूला है जिसे फाइनेंशियल टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वारेन बफेट ने वर्ष 2001 में इसका उल्लेख किया था। तभी से इसे वारेन बफेट के नाम से वारेन बफेट इंडिकेटर के रूप में जाना जाने लगा। वारेन बफेट के अनुसार किसी भी स्टॉक मार्केट के बारे में जानने के लिए की मार्केट Overvalued है या Undervalued है, इसे एक फाइनेंसियल टूल के तरह इस्तेमाल करते हुए मार्किट कैप से जीडीपी का अनुपात निकाल कर समझा जा सकता है।

Buffett Indicator = (Total Market Capitalization / GDP​) ×100

  1. इस फार्मूला के अनुसार अगर बफेट इंडिकेटर 100% के आस पास है तो इसका मतलब है की बाजार अपने वास्तविक मूल्य पर है यानी मार्केट fairly valued है।
  2. बफेट इंडिकेटर अगर 100% के ऊपर है, तो माना जाता है की बाजार में स्टॉक महंगे हैं यानी बाजार अभी overvalued है और बाजार में किसी भी वक्त करेक्शन आ जाने का खतरा है। ऐसी स्थिति में कोई भी निवेशक बाजार में निवेश करने से बचेगा। 
  3. बफेट इंडिकेटर अगर 100% से कम है तो माने जाता है की बाजार undervalued है यानी बाजार में स्टॉक सस्ते हैं और यह निवेश के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः शेयर मार्केट आसान पैसा कमाने का सबसे मुश्किल पेशा है। शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं जानें प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ।

वारेन बफेट इंडिकेटर टूल का इस्तेमाल दुनिया के अधिकतर स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर मार्केट की स्थिति को सही सही समझने के लिए करते हैं। भारत का स्टॉक मार्किट ववलुएड है या Undervalued इस टूल का इस्तेमाल करके आप ठीक ठीक अनुमान लगा सकते हैं।  हालांकि किसी भी मार्केट की स्थिति को समझने के लिए अकेले किसी एक टूल का इस्तेमाल करना ठीक नहीं होता और वारेन बफेट टूल का इस्तेमाल भी अन्य दूसरे टेक्निकल एनालिसिस के टूल के इस्तेमाल के साथ किया जाना चाहिए। कभी भी किसी एक टूल या फार्मूला पर निर्भर रहना जोखिम भरा हो सकता है। 

Warren Buffett Indicator India
Warren Buffett Indicator India | Kumarsingh.in

वारेन बुफेट इंडिकेटर को यहाँ हम एक चार्ट ग्राफ़िक उदहारण से समझते हैं। यह वारेन बफेट चार्ट समय के साथ मार्किट कैप से जीडीपी के अनुपात को दर्शाता है। यहाँ इस चार्ट में लाल रेखा 100% पर फेयर वैल्यू बाजार को दर्शाती है। इसके द्वारा हमें यह समझने में मदद मिलती है की शेयर बाजार कब undervalued या overvalued है।

वारेन बफेट टूल की विश्वसनीयता और प्रमाण

वारेन बफेट ने One97 कम्युनिकेशन लिमिटेड जो की Paytm की पैरेंट कंपनी है उसका 1300 करोड़ से भी ज्यादा का शेयर शुक्रवार 4 नवंबर 2023 को पूरा बेच दिया था। उस वक्त बाजार में Paytm के शेयर के बारे में न के बराबर लोगों को पता था की Paytm के शेयर नीचे गिरेंगे। और वॉरेन बफे की कंपनी ने जैसे ही Paytm के शेयर्स को बेचा कुछ ही दिन बाद Paytm के शेयर धड़ाम से नीचे गिर गए। हालाँकि Paytm का शेयर गिरने के पीछे RBI की Guideline के सांथ और भी कई कारन हो सकते हैं, लेकिन समय से पहले इसका अंदाज़ा लगा लेना बुफेट का सटीक बाजार ज्ञान और उनके फार्मूला और एनालिसिस स्किल्स को दर्शाता है। तभी बफेट दुनिया में शेयर बाजार के किंग के रूप में जाने जाते है।


About kumarsingh

Check Also

Profitable Trader

Profitable Trader: सफल ट्रेडर कैसे बनें?

सफल ट्रेडर कैसे बनें, ये एक व्यापक विषय है। और इस लेख में हमने सरल भाषा में बताया है की वो कौन कौन से प्रमुख गुण है जो किसी भी नए ट्रेडर को एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने में मदद करेंगे।