Bajaj Housing Finance Ltd. Share Price Target 2025: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर (BAJAJHFL) जिसकी लिस्टिंग शेयर मार्केट में NSE और BSE में 16 सितंबर 2024 को हुई थी, इसने पहले ही दिन जिन लोगों ने IPO लिया था उनको मालामाल कर दिया। इसके शेयर का इश्यू प्राइस ₹70 था लेकिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर ₹150 के भाव पर खुला। जो की अनुमानित ओरिजिनल प्राइस से 114.29% ज्यादा था।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में इतना ज्यादा उछाल देख कर बहुत से लोग जिनको इसका आईपीओ नहीं मिला वो पछताने लगे की काश उनको भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मिल गया होता। लेकिन जितने भी लोगों को आईपीओ (IPO) नहीं मिला उनको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि उनको जल्द ही दूसरा मौका मिलने वाला है। आइये जानते है की कैसे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को कम मूल्य पर खरीद कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है। और ये भी जानेंगे की बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर का वर्ष 2025 तक के लिए क्या टारगेट है।

यह भी पढ़ेंः NTPC शेयर प्राइस टारगेट 2025
बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर का 2025 तक का टारगेट और कंपनी का दीर्घकालिक विकास योजना
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर जरुरत से ज्यादा प्रचारित होने के वजह से एक्साइटमेंट में बहुत सारे लोगो ने ख़रीदा हुआ है। 16 सितंबर 2024 को इसका ट्रेड वॉल्यूम 63 करोड़ से भी ज्यादा था। और इसका शेयर ₹165 के भाव पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर का प्राइस जल्द ही ₹149 के नीचे आ सकता है।
क्यूंकि अभी ये Overbought जोन पर ट्रेड कर रहा है और लिस्टिंग के पहले दिन से ही इसने निचे काफी फेयर वैल्यू गैप बनाया हुआ है, और वो FVG जोन मिटिगेट नहीं हुए है। इसलिए स्वाभाविक है की बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर जल्द ही निचे बनाये गए गैप ट्रेल को फील करने निचे आ सकता है और फलस्वरूप इसका भाव गिरेगा। और फिर जिन लोगों को भी आईपीओ मिला है और वो लॉन्ग टर्म के लिए इसके शेयर को होल्ड ना करके प्रॉफिट बुकिंग करेंगे तो इससे भी इसके शेयर प्राइस में काफी गिरावट आ सकती है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर स्टॉक मार्केट में अभी बिलकुल नया है। शेयर बाजार में इसका डाटा अभी ज्यादा उपलब्ध नहीं है, इसलिए वर्ष 2025 के लिए इसके शेयर का प्राइस प्रेडिक्शन करने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ेगा। और टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार वर्ष 2025 के शुरुआत तक इसके शेयर का प्राइस ₹70 से ₹100 के बिच रह सकता है।
लेकिन अगर कंपनी ने आने वाले महीनों में अच्छा कारोबार किया और अपने कारोबार का विस्तार किया तो शायद इसके शेयर प्राइस में ठीक ठाक उछाल भी आ सकता है। लेकिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर प्राइस को ज्यादा हाइप देने के बजाये अगर हम शेयर बाजार में बन रहे इसके प्राइस चार्ट का अध्ययन करे तो ये साफ़ साफ़ दिख रहा है की निकट भविष्य में इसके प्राइस में ठीक ठाक गिरावट आने वाली है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का मौका
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी है। ये कंपनी भारत में हाउसिंग लोन और अन्य फाइनेंशियल सेवाओं के लिए जानी जाती है। बजाज फिनसर्व के अंतर्गत आने वाली इस कंपनी का प्रबंधन बजाज ग्रुप के पास है, जो की भारत में तेज़ गति से बढ़ रहे फाइनेंस के क्षेत्र में एक जानी मानी पुराणी कंपनी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का वर्तमान मार्केट कैप ₹80,000 करोड़ से भी ज्यादा का है।
इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में शानदार ग्रोथ दर्ज किया है। जिससे इसके शेयर में निवेशकों को ख़ासा रूचि है। आने वाले वक्त में अपने दीर्घकालीन योजना के तहत बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड बाजार में अफोर्डेबल हाउसिंग लोन पर जोर देते हुए भारतीय रियल एस्टेट में अपना पैठ बनाने के लिए तेज़ी से काम करेगी।
इसके अलावा हाउसिंग लोन के सेक्टर में बड़े खिलाडियों को टक्कर देने के लिए कंपनी इनोवेटिव डिजिटल फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करके लोन देने के प्रोसेस को अधिक आसान बनाने के लिए भी काम कर रही है। इसलिए भले ही एक निश्चित अवधि के लिए इसके शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट जरूर आएगी लेकिन लॉन्ग टर्म में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर बढ़िया परफॉरमेंस कर सकता है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर प्राइस प्रेडिक्शन
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल: ₹165, तथा ₹164.60
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस प्रमुख सपोर्ट लेवल: ₹159.58, ₹158.15, ₹154.84, और ₹146
डिस्क्लेमर
शेयर बाजार का प्रेडिक्शन हमेशा अनिश्चित होता है। इस लेख को लिखने का उद्देश्य Bajaj Housing Finance Ltd. शेयर के प्रदर्शन का अध्ययन करना है। इस लेख में बताया गया पूर्वानुमान वर्तमान शेयर बाजार के रुझानों और टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित है। शेयर बाजार की वास्तविक गतिविधियां और ट्रेंड इन पूर्वानुमानों से अलग हो सकती हैं। इस लेख में बताई गई बातें किसी भी निवेशकों के लिए कोई रिकमेन्डेशन नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले खुद रिसर्च करें तथा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।