Bank Nifty Fall Reason: आज 6 सितंबर 2024 को बैंक निफ़्टी 896 पॉइंट निचे गिरा। बहुत सारे लोग ये कयास लगा रहे है की बैंक निफ़्टी क्रैश हुआ है। लेकिन बैंक निफ़्टी आज क्रैश नहीं हुआ बल्कि इसमें लगातार पिछले 2 सप्ताह से तेज़ी बने रहने के कारण निचे के लेवल पर गैप बना हुआ था, और चुकी बैंक निफ़्टी के सांथ निफ़्टी, मिडकैप, सेंसेक्स आदि इंडेक्स में भी लगातार तेज़ी की वजह से ये इंडेक्स अपने आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे थे। और इसी बीच 19 से 20 सितंबर के के दौरान यू.एस. फेड रेट में कटौती की घोषणा होने की संभावना भी है।
यह भी पढ़ें: Profitable Trader: सफल ट्रेडर कैसे बनें?
इसलिए बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स इस बात को लेकर चिंतित थे की वैश्विक बाजार में मंदी के अन्य कारणों के बिच यू.एस. फेड रेट में कटौती की घोषणा अगर होती है तो क्या ये शेयर बाजार के पछ में होगा या रेट कट की घोषणा बाजार में अनुमानित दर के विपरीत होगा। इसलिए इसी डर के वजह से बड़े इन्वेस्टर्स ने बड़े अस्तर पर प्रॉफिट बुकिंग की है।
नतीजतन बैंक निफ़्टी आज 6 सितम्बर 2024 को 896 पॉइंट निचे गिरा और बैंक निफ़्टी के सांथ निफ़्टी में 292.95 अंक की गिरावट आई, फिननिफ़्टी में 329.75 अंक की गिरावट आई, मिडकैप निफ़्टी में 211. 35 अंक की गिरावट आई तथा सेंसेक्स 1017.23 अंक गिरा।

Bank Nifty Fall बाजार में एंट्री लेने का एक सुनहरा मौका
हालांकि भारतीय शेयर बाजार में प्रॉफिट बुकिंग के वजह से आई इस गिरावट ने कुछ इन्वेस्टर्स को हतोसाहित जरूर किया लेकिन इस गिरावट ने बाजार में सही लेवल पर एंट्री करने का मौका भी बनाया है। बाजार निचे के स्तर पर एंट्री बना कर आने वाले दिनों में अच्छा खासा प्रॉफिट बनाया जा सकता है।
क्योंकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की विश्व के अन्य किसी भी शेयर बाजार की तुलना में भारतीय शेयर बाजार आज सबसे मजबूत स्थिति में है और ये मजबूती भारतीय शेयर बाजार ने FII के दम पर नहीं बल्कि इसने अपने डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इन्वेस्टर्स के दम पर बनाया है। अतः सितंबर का महीना ख़त्म होते होते हम भारतीय शेयर बाजार में सभी इंडेक्स को एक नया आल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते देख सकते हैं।
- बैंकनिफ्टी टुडे: 50,576.85 (−896.20 और −1.74%)
- निफ़्टी टुडे: 24,852.15 (−292.95 और −1.17%)
- निफ़्टी मिडकैप टुडे: 13,066.05 (−211.35 और −1.59%)
- फिननिफ्टी टुडे: 23,529.75 (−329.75− और 1.38%)
- सेंसेक्स टुडे: 81,183.93 (-1017.23) और -1.24%)
डिस्क्लेमर
शेयर बाजार का प्रेडिक्शन हमेशा अनिश्चित होता है। यह पूर्वानुमान वर्तमान शेयर बाजार के रुझानों और टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित है। शेयर बाजार की वास्तविक गतिविधियां और ट्रेंड इन पूर्वानुमानों से अलग हो सकती हैं। इस लेख में बताई गई बातें किसी भी निवेशकों के लिए कोई रिकमेन्डेशन नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले खुद रिसर्च करें तथा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।