Crypto: क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं तो सावधान हो जाइये

Crypto Trading Proceed with Caution: अगर आप भारत में रहकर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते है, या क्रिप्टो ट्रेडिंग करना सीख रहे है तो सावधान हो जाइये नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।आइये इस लेख में जानते है की क्यों क्रिप्टो ट्रेडिंग करते वक्त सावधान रहना चाहिए ताकि आपको भारी नुक्सान ना उठाना पड़े।

Crypto Trading Proceed with Caution
Crypto Trading Proceed with Caution | Kumarsingh.in

डेल्टा एक्सचेंज इंडिया (Delta Exchange India) क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म का भारत में रजिस्ट्रेशन और हर रोज भ्रमित करने वाले क्रिप्टो न्यूज़

शेयर बाजार में सेबी का ये न्यूज़ आने के बाद की सेबी ऑप्शन ट्रेडर्स के लिए नए नियम लाने जा रही है, जिसमे ऑप्शन एक्सपायरी के दिनों को कम करने और एक्सपायरी के दिन ट्रेड मार्जिन को बढ़ाने के सांथ और भी कई सख्त नियम बनाये जा सकते है।

जिससे भारत में डेरीवेटिव सेगमेंट में हो रहे ट्रेड वॉल्यूम के अप्रत्याशित वृद्धि और ऑप्शन ट्रेडर्स को शेयर बाजार में लगातार हो रहे नुकसान को कम करने के लिए कुछ सुधार किये जा सके। बहुत सारे नए ऑप्शन ट्रेडर जो छोटी रकम से ऑप्शन एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बड़ा पैसा बनाने के लालच में ट्रेड करके अपना नुकसान करते थे, उनका रुझान क्रिप्टो ट्रेडिंग के तरफ बहुत तेज़ी से हुआ है।

भारतीय ट्रेडर्स का क्रिप्टो ट्रेडिंग में रुझान इसलिए भी हुआ है क्यूंकि हाल ही में Delta Exchange India ने ये घोषणा की है की उनका क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म अब भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग करने के लिए पहला लीगल क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म बन गया है। क्यूंकि उन्होंने भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज रेगुलेटरी नियमों के तहत भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए भारत सरकार द्वारा बनाये गए क्रिप्टो डेरिवेटिव प्लेटफार्म के सभी नियमों का कंप्लायंस पूरा करते हुए भारत के फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (Financial Intelligence Unit of India) के साथ रजिस्ट्रेशन किया है।

जिसके तहत उनके क्रिप्टो प्लेटफार्म पर भारतीय करेंसी रुपया में ट्रेड की सुविधा देने के साथ बिना किसी थर्ड पार्टी पेमेंट सिस्टम को शामिल किये भारतीय करेंसी रुपया में इंस्टेंट रकम डिपॉजिट और विथड्रॉल जैसी सुविधा शामिल है।

यही वजह है की ज्यादा से ज्यादा भारतीय ऑप्शन ट्रेडर्स चाहे वो छोटे नौसिखिये ट्रेडर हो या बड़े प्रोफेशनल ऑप्शन ट्रेडर सबने क्रिप्टो ट्रेडिंग में अपना हाँथ आजमाना शुरू कर दिया है। डेल्टा एक्सचेंज इंडिया के फाउंडर की बात माने तो तो जून 2024 से लेकर अब तक सितंबर 2024 तक इन 4 महीनों के अंदर ही डेल्टा एक्सचेंज इंडिया क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 1 लाख से भी ज्यादा लोगो ने अपना अकाउंट बनाया है और छोटे बड़े रकम के सांथ क्रिप्टो ट्रेडिंग कर रहे है।

क्रिप्टो चुकी ग्लोबल ट्रेडिंग प्लेटफार्म है और इसपर करोडो लोग पूरी दुनिया से क्रिप्टो ट्रेडिंग करते है, तो ये दुसरो को बेवक़ूफ़ बना कर महाठगि करने वाले जाल साज लोगो के लिए भी एक आकर्सक अड्डा बना हुआ है।

बड़े क्रिप्टो ट्रेडर्स का प्रभाव

भारतीय क्रिप्टो ट्रेडर्स (Crypto Trader) को इससे सावधान रहने की जरूरत है। बड़े प्रभावी क्रिप्टो ट्रेडर और कई मीडिया संस्थान जो क्रिप्टो ट्रेडिंग में शामिल है और मोटा पैसा बना रहे है, वे लोग छोटे रिटेल क्रिप्टो ट्रेडर्स को बेवक़ूफ़ बना कर पैसा कमाने के लिए आये दिन ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स और ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करते और करवाते हैं की क्रिप्टो इस वजह से अमुख समय में इतना निचे गिर सकता है, क्रिप्टो क्रैश कर सकता है, या फलाने वक्त तक क्रिप्टो में बहुत तेज़ी आने वाली है और क्रिप्टो प्राइस इतना ऊपर जा सकता है।

लेकिन होता इसका उल्टा है। दरअसल इन क्रिप्टो न्यूज़ का कोई वजूद नहीं होता और ये पब्लिक में भ्रम फैला कर एक सेंटीमेंट पैदा कर पब्लिक व्यू बना कर पब्लिक के इमोशन के सांथ खिलवाड़ कर क्रिप्टो ट्रेडिंग के वॉल्यूम में गड़बड़ी पैदा करके विपरीत ट्रेंड में ट्रेड करके मोटा पैसा बनाने का काम करते हैं।

उदाहरण के लिए आप क्रिप्टो ट्रेडर है और आपको कही किसी न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ पढ़ने या देखने को मिला की इस वजह से क्रिप्टो अगले कुछ दिनों में इतना निचे जा सकता है और क्रिप्टो में डाउन ट्रेंड जबरदस्त बनने वाला है और आप इस गलत न्यूज़ के झांसे में आकर जैसे ही कोई कुछ लाल पुट साइड का बिकवाली वाला कैंडल पैटर्न बनते हुए देखते हैं, आपको लगता है की डाउन ट्रेंड स्टार्ट हो गया है और आप पुट साइड का क्रिप्टो ट्रेड खरीद कर अपना नुक्सान कर लेते हैं।

क्यूंकि क्रिप्टो ट्रेड करने वाले और क्रिप्टो न्यूज़ पढ़ने वाले सिर्फ आप अकेले नहीं है, लाखो करोड़ो लोग हैं। और अंदाज़ा लगाइये की अगर 1 लाख लोगो ने भी छोटे बड़े ट्रेड लिया तो कितना क्रिप्टो ट्रेड वॉल्यूम जेनेरेट होगा और कितना मोटा पैसा दाव पर लगेगा, और इसी मौके का फायदा उठा कर बड़े क्रिप्टो समूह के बड़े क्रिप्टो ट्रेडर आपको झूठे न्यूज़ के जाल में फंसा कर न्यूज़ के विपरीत बड़े रकम के सांथ ट्रेड लेकर आपका पैसा वो बना लेते है।

क्योंकि क्रिप्टो ट्रेंड तो डाउन ट्रेंड के जगह पर अपट्रेंड के तरफ हावी था। ये एक जटिल प्रक्रिया है और बहुत बड़े बड़े लोग इस झूठे क्रिप्टो न्यूज़ के खेल में शामिल है। ये पुट साइड और क्रिप्टो नीचे गिरने वाली घटना का उदाहरण तो सिर्फ आपको समझाने के लिए है। ऐसा ही गलत क्रिप्टो सम्बंधित न्यूज़ बड़े क्रिप्टो खिलाडी क्रिप्टो के भाव में तेज़ी या साइड-वेज़ में जाने जैसा झूठा न्यूज़ फैला कर क्रिप्टो ट्रेडिंग में मोटी कमाई कर रहे है।

आपको इन गलत क्रिप्टो न्यूज़ से दूर रहना है और कोई भी ट्रेडिंग निर्णय लेने से पहले खुद लाइव चार्ट पर टेक्निकल एनालिसिस करें क्यूंकि ट्रेडिंग चार्ट कभी झूठ नहीं बोलता, ट्रेडिंग कैसे करते है इसके बाड़े में पढ़े लाइव वीडियो से सीखे और प्रोफेशनल ट्रेडर्स जो प्रॉफिट में हैं उनसे सिखने का प्रयास कीजिये। तभी ट्रेड कीजिये क्यूंकि अंदाजा और अनुमान लगा कर पैसा नहीं कमाया जा सकता है। सही ट्रेडिंग का ज्ञान और सही वक्त पर सही कैंडल पैटर्न की पहचान मार्केट ट्रेंड, प्राइस एक्शन, और स्मार्ट मनी कांसेप्ट को समझने के बाद ही ट्रेडिंग में पैसा बनाया जा सकता है। चाहे वो क्रिप्टो ट्रेडिंग हो या स्टॉक मार्किट में फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग।

डिस्क्लेमर

क्रिप्टो (Crypto) और शेयर बाज़ार (Stock Market) में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) तथा फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडिंग में आकर्षक लाभों के पीछे काफी उच्च स्तर का जोखिम छिपा होता है। ये ट्रेडिंग बाजार बहुत अधिक अस्थिर होते हैं जहां कीमत पलक झपकते ही बहुत अधिक ऊपर या नीचे हो जाता है। इसमें कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले खुद को शिक्षित करें, इसके जोखिम को समझे, खुद रिसर्च करें, तथा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें। इस लेख में बताई गई बातें किसी भी निवेशकों के लिए कोई रिकमेन्डेशन नहीं है। याद रखें सोच समझकर निर्णय लें और सुरक्षित रहे।

About kumarsingh

Check Also

sebi bans anil ambani

सेबी ने अनिल अंबानी को 5 साल के लिए बैन किया, ₹25 करोड़ जुर्माना भी लगाया

सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने उद्योगपति अनिल अंबानी और उनके साथ 24 अन्य लोगों पर पांच साल का बैन लगा दिया है।